नवादा :जिले के गोविंदपुर प्रखंड में 47 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

पंचायत आम निर्वाचन 2021 जिले में 10 चरणों में मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है।
प्रथम चरण में गोविंदपुर प्रखंड में नामांकन एवं अन्य की तिथि समाप्त हो चुकी है। नाम वापसी और प्रतीक आवंटन 13 सितंबर 2021 को पूर्ण हो गया है। अभ्यर्थियों के नाम वापसी के उपरांत निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों की संख्या 47 है।

इसमें पंचायत ग्राम पंचायत सदस्य एक पुरुष और ग्राम कचहरी पंच के 9 पुरुष और 37 महिलाएं कुल 46 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित ।
निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जिला परिषद नवादा के लिए , महिला 11 कुल अभ्यर्थी 11 हैं।







मुखिया पद के लिए 45 पुरुष और 32 महिलाएं कुल 77 अभ्यर्थी हैं ।
पंचायत समिति सदस्य के लिए 25 पुरुष और 46 महिलाएं कुल 71 उम्मीदवार हैं
सरपंच पद के लिए 34 पुरुष और 16 महिलाएं कुल 50 अभ्यर्थी हैं ।
ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 222 पुरुष और 295 महिलाएं कुल 571 अभ्यर्थी हैं ।
इसी प्रकार ग्राम कचहरी पंच के लिए 52 पुरुष 99 महिलाएं कुल 151 अभ्यर्थी हैं।
श्री यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में पंचायत निर्वाचन 20-21 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सभी निर्वाचित अधिकारियों से इस संबंध में प्रतिदिन तैयारियों के संबंध में समीक्षा की जा रही है और शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। गोविंदपुर प्रखंड में 129 मतदान केंद्र हैं और मतदान की तिथि 24 सितंबर 2021 निर्धारित है। यहां पंचायतों की कुल संख्या 9 है।


गोविंदपुर प्रखंड में ग्राम पंचायत मुखिया 09 , ग्राम पंचायत सदस्य 121, पंचायत समिति 12 , जिला परिषद 01, ग्राम कचहरी सरपंच 9 ,गयहां पंचायतों की कुल संख्या 9 है।गोविंदपुर प्रखंड में ग्राम पंचायत मुखिया 09 , ग्राम पंचायत सदस्य 121, पंचायत समिति 12 , जिला परिषद 01, ग्राम कचहरी सरपंच 9 ,ग्राम कचहरी पंच 121 का चुनाव होना है।, इसमें से ग्राम पंचायत सदस्य 01, और ग्राम कचहरी पंच 46 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :जिले के गोविंदपुर प्रखंड में 47 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित