Biharnews:प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सर्वाधिक लाभुकों को पंजीकृत कर किशनगंज जिले ने राज्य में हासिल किया अव्वल स्थान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन 1 सितंबर से 7 सितंबर तक बिहार के प्रत्येक जिला में मनाया गया। जिसमें लाभुकों का सर्वाधिक पंजीयन कर किशनगंज जिला ने अव्वल स्थान हासिल किया है ।मालूम हो की मातृ वंदना सप्ताह का मुख्य उद्देश्य नए पात्र लाभुकों को लाभान्वित करना एवं सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करना है। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा मातृ वंदना सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को प्रति आंगनवाड़ी केंद्र 2 आवेदनों का लक्ष्य दिया गया था ।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मोहम्मद मंजूर आलम के निगरानी में एवं जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मॉनिटरिंग हेतु जिला प्रोग्राम कार्यालय के कर्मियों का टीम गठित किया गया। टीम में जिला प्रोग्राम समन्वयक मोहम्मद शाहबाज आलम को दो परियोजना, जिला समन्वयक मोहम्मद मंजूर आलम को दो परियोजना, जिला प्रोग्राम सहायक श्री सुशील कुमार झा, जिला परियोजना सहायक श्रीमती पूजा रामदास एवं लेखापाल सा भंडार पाल श्री राजीव रंजन प्रसाद को क्रमशः 1-1 परियोजना को मॉनिटरिंग हेतु आवंटित किया गया।

सभी कर्मियो ने अपने अपने कर्तव्य का सही पालन करते हुए 4366 लाभार्थियों को पंजीयन हेतु आवेदन संग्रह किया गया जिसके परिणाम स्वरूप किशनगंज जिला मातृ वंदना सप्ताह के दौरान बिहार के अव्वल स्थान पर है।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






Biharnews:प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सर्वाधिक लाभुकों को पंजीकृत कर किशनगंज जिले ने राज्य में हासिल किया अव्वल स्थान