Search
Close this search box.

नवादा :नारदीगंज में खाद नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास 


खाद नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया है ।मालूम हो की नारदीगंज प्रखंड में कई दिनों से यूरिया खाद के लिए नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के किसान भटकते रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा था। जाम कर रहे किसानों ने बताया की खाद बिक्रेता सरकारी दर से अधिक कीमत पर खाद को बेचकर कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे है।आये दिन स्टॉक को आवक दिखाकर चोरी छिपे अपने चहेते को दे रहे थे।

जिसके बाद मजबूरी में उन लोगो के द्वारा सड़क जाम किया गया।प्रदर्शन में फाजिलपुर, शादिकपुर, दरियापुर, कहुआरा, नारदी डीह, हंडिया, ननौरा,समेत कई गांव के सैकड़ों की तादाद में किसान पहुँचे।महिलाओं के साथ पुरूष, युवा किसान भी शामिल रहे।प्रदर्शनकारियों ने कहा सुबह से ही यूरिया खाद के लेने के लिए परेशान है।वहीं खाद नहीं मिलने पर 10 बजे नारदीगंज चौक पर सड़क जाम कर सरकार विरोधी नारे भी लगाये। तकरीबन आधे घंटे के बाद नारदीगंज पुलिस पहुँची और अपने देखरेख में खाद का वितरण कराने का आश्वासन दिया ,तब जाम किसानों के द्वारा जाम हटाया गया 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नवादा :नारदीगंज में खाद नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 

× How can I help you?