बंगाल :व्यापार समिति ने काकरभिट्ठा बॉर्डर को सामान्य करने की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत -नेपाल सीमा के भद्रपुर -गलगलिया बॉर्डर खोलने की मांग को लेकर नेपाल झापा (जिला ) उद्योग संघ जिला कार्य समिति ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा के नाम झापा जिला के मुख्य पदाधिकारी श्रवण कुमार को ज्ञापन सौंपा है। वहीं पानीटंकी व्यवसाय समिति ने भारत -नेपाल के काकरभिट्ठा बॉर्डर को सामान्य करने की मांग को लेकर दार्जिलिंग जिले के डीएम एस पन्नाबल्लम के नाम से खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन को ज्ञापन सौंपा है।

मौके पर बीडीओ निरंजन बर्मन ने पानीटंकी व्यवसाय समिती को आश्वासन दिया कि जल्द ही यह ज्ञापन डीएम कार्यलय में भेज दिया जायेगा। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से  बताया गया है पानीटंकी भारत-नेपाल की सीमा से सटा हुआ है।
इन क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोग रोजी रोटी के लिए नेपाल पर निर्भर है तो वहीं बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक भी हाट बाजार करने भारतीय इलाकों में आते है ।

लेकिन कोरोना कि वजह से सीमा सील हुई तो 18 महीने हो गए हैं बावजूद अब तक नहीं खुली है । जिससे ना सिर्फ रोजी रोटी बल्कि रिश्तों में भी दूरियां बढ़ी है । इस संबंध में समिति के सदस्य संतोष सिंह ने बताया ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के नियमों को मानते हुए पानीटंकी बॉर्डर को खोली जाएं। ताकि लोग अपने रिश्तेदारों से खुल कर मिल सके और रोजगार के लिए भी आवागमन हो सके ।

उन्होंने कहा अब भारत नेपाल सीमा बंद हुए इतने दिन हो गए प्रशासन को सरकारी गाइडलाइंस जारी करके बॉर्डर जल्द से जल्द पहले की तरह सामान्य कर देना चाहिए।क्योंकि सीमावर्ती इलाकों के लोगों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों का नेपाल से ही रोजी रोटी चलता है । उन्होंने बताया भारत नेपाल सीमा से आवाजाही बंद हुए 18 महीने होने वाले हैं। कोरोना के कारण सीमा पर आवाजाही ठप है। लोगों के बीच दूरी बनी हुई है , भारत – नेपाल में रह रहे रिश्तेदारों को मिलने जुलने में परेशानी हो रही है।

सीमावर्ती इलाके और नेपाल में जिन भारतीयों का व्यापार है उनकी दिक्कतें बढ़ी है। उनका व्यापार कोरोना वायरस को लेकर ठप है। आवाजाही ठप होने से पानीटंकी बाजार के 1200 दुकानदारों पर पूरी तरह से प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा दुर्गा पूजा नजदीक आ गई है अगर बॉर्डर खुल जाएं तो इन सब दुकानदारों का थोड़ी बहुत स्तिथि ठीक हो जायेगी। साथ ही शिक्षा , होटल व्यवसाय क्षेत्र को भारी नुकसान से बचाया जा सकता है।वहीं नेपाल के बिर्तामोड़ स्तिथ भारतीय ग्राहकों पर आश्रित आंख अस्पताल सहित कई पर्यटक स्थल सुनसान है। सीमा सील रहने के कारण , बेटी- रोटी के सम्बंध पर भी प्रभाव पड़ा है। बॉर्डर खुलने से यह सब परेशानी भी लोगों को दूर हो जायेगी। इस मौके पर पानीटंकी व्यवसाय समिति के अध्यक्ष विदुभूषन बर्मन , संपादक होमनाथ सिंह , दीपक चक्रवर्ती ,रामकुमार क्षेत्री व संतोष सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

बंगाल :व्यापार समिति ने काकरभिट्ठा बॉर्डर को सामान्य करने की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन