किशनगंज :बहादुरगंज प्रखंड के शिक्षा सेवकों एवं तालीमी मरकज कर्मियों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

जन शिक्षा निर्देशालय पटना के आदेशानुसार प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षा सेवियों एवम तालीमी मरकज कर्मियों के माध्यम से साक्षरता केंद्रों में अंतर्राष्टीय साक्षरता दिवस धूमधाम से मनाया गया।जिसके तहत साक्षरता केंद्रों में अध्ययनरत 15 से 45 वर्ष की महिलाओं एवम कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों के माध्यम से साक्षरता गीत,बच्चों एवम माताओ के बीच आंतराक्षि एवम वाद विवाद कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान ही शिक्षा सेवकों/तालीमी मरकज कर्मियों के द्वारा महिलाओं के अधिकार की जानकारी देते हुए महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया गया।


इसी कड़ी में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर मध्य विद्यालय नटवापारा एवम नव प्राथमिक विद्यालय वेणी कन्या में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी भी शामिल हुए।जहां मौजूद 15 से 45 वर्ष की नवसाक्षर महिलाओं को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी के द्वारा शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए उनसे अपील किया गया कि वे लोग भी अपने अपने स्तर से गांव की अन्य असाक्षर महिलाओं को भी साक्षरता केंद्र में लाकर साक्षर करने का कार्य करें।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

सबसे ज्यादा पड़ गई