किशनगंज :अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर निकाली गई रैली

SHARE:

गलगलिया /चंदन मंडल

मध्य विद्यालय गलगलिया में शिक्षा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्र – छात्राओं व शिक्षकों द्वारा एक रैली भी निकली गयी।यह रैली गलगलिया के विभिन्न इलाके का भ्रमण कर संपन्न हुआ। रैली में छात्र छात्राओं द्वारा अपने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर विभिन्न प्रकार के नारे भी लगाए गए। इस दौरान पूरा इलाका गुंजामय हो गया।


हालांकि कोविड-19 (कोरोना वायरस ) कि वजह से इस बार किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। मौके पर प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने कहा कि विश्व के सभी देशों में समाज के हर वर्ग तक शिक्षा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से इस दिन की शुरुआत की गयी थी। प्रथम बार यूनेस्को ने 7 नवम्बर 1965 में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का फैसला लिया था । तभी से हर वर्ष 8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस को मनाया जाने लगा।

उन्होंने छात्रों को अपने पढाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। साथ ही अभिभावकों को बच्चो की अध्ययन में सहायता की बात कही क्योंकि कोविड की वजह से विद्यालय बंद है। बताते चले कि इस साल साक्षरता दिवस की थीम “मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना” है। समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से विश्व साक्षरता दिवस भारत में बड़े स्तर पर मनाया जाता रहा है। इस रैली में छात्र- छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षिकाएं ने भी भाग लिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई