किशनगंज : उत्पाद विभाग ने 91 लीटर विदेशी शराब के साथ दरभंगा के रहने वाले एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर 91 लीटर विदेशी शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया है। उत्पात अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया की आज रामपुर चेकपोस्ट से वाहन जाँच के क्रम में रामपुर बंगाल से आ रही एक आटो रिक्शा BR11PA4086 से चालक के सीट के नीचे से एवं आटो के बाडी में बने बाक्स से मैकडोवल न 01 375 ml का 223 बोतल तथा इंपीरियल ब्लू 375  mlका 20 बोतल कुल 243 बोतल से कुल 91 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया एवं एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है ।

उन्होने बताया की शराब दालकोला से दरभंगा ले जाया जा रहा था।गिरफ्तार तस्कर महादेव कुमार पिता लक्ष्मी शाह निवासी बहादुरपुर दरभंगा के रूप में पहचान हुई है ।तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : उत्पाद विभाग ने 91 लीटर विदेशी शराब के साथ दरभंगा के रहने वाले एक तस्कर को किया गिरफ्तार