नक्सलबाड़ी: युवा तृणमूल कांग्रेस की बूथ कमिटी का किया गया गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

एक ओर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभी से ही पंचायत चुनाव पर कब्जा को लेकर अपनी कमर कस ली है तो वहीं दूसरी ओर खोरीबाड़ी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी पंचायत पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसी कड़ी में मंगलवार को खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से रानीगंज-2 अंचल के मधुआबारी बूथ संख्या 27/23 में एक बैठक का आयोजन किया गया।

आयोजित इस बैठक के तहत बूथ संख्या27/23की नया युवा कमिटी का गठन किया गया। जिसमें बूथ युवा अध्यक्ष अजीत सिंह व सचिव राकेश छेत्री समेत15 सदस्यों को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। इस दौरान किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि लगातार कमिटी गठन करने का एक ही उद्देश्य है संगठन को मजबूत करना।

संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी कर्मी आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर कार्य करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकमात्र उद्देश्य है राज्य का विकास करना। उन्होंने कहा कि गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को बक्शा नहीं जाएगा। किसी को कोई भी असुविधा हो तो वह उसे अवश्य दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति धर्म और वर्ग के आधार पर भाजपा की सरकार बंगाल में बंटवारा करना चाहती है तृणमूल सरकार नहीं। तृणमूल की सरकार आदर्श व सिद्धांत शुरु से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करना रहा है , सेवा कर रही है और हमेशा सेवा करती रहेंगी।

प्रखंड छात्र परिषद के चेयरमैन अरिजीत देवनाथ ने बताया पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने तथा आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए यह बूथ कमिटी का गठन किया गया। वहीं बैठक में बूथ कमिटी के अध्यक्ष पद पर चुने गए अजीत सिंह ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उस पर हर संभव खड़ा उतरने का प्रयास करुंगा और सभी काम को बेहतर तरीके से करने की कोशिश करूंगा।इस मौके पर किशोरी मोहन सिंह , प्रखंड छात्र परिषद के चेयरमैन अरिजीत देवनाथ व रानीगंज-2अंचल अध्यक्ष अमृत मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी: युवा तृणमूल कांग्रेस की बूथ कमिटी का किया गया गठन