नक्सलबाड़ी : ‘ द्वारे सरकार ‘ शिविर में सैकड़ों लोगो ने पहुंच कर बनवाया प्रमाणपत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

मंगलवार को खोरीबाड़ी -पानीशाली ग्राम पंचायत अंतर्गत खोरीबाड़ी जेआर हाई स्कूल परिसर में द्वारे सरकार’ कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम शिविर में स्वास्थ्य साथी, जाति प्रमाण पत्र, शिक्षाश्री, जय जौहार, बंधु, कन्याश्री, रूपश्री व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित अन्य शिविर लागए गए थे।

इस शिविर में खोरीबाड़ी-पानीशाली ग्राम पंचायत के सैकडों की तादाद में लोगों ने पहुंचकर इसका परिसेवा लिया। इस दौरान खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मां-माटी-मानुष के आदर्शो वाली सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। हर व्यक्ति को किसी योजना का लाभ मिल पाने में हो रही दिक्कतों, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाना, विकलांगता प्रमाण व राशन कार्ड जैसे योजना कार्यो में हो रही लोगों की परेशानी को तीव्र गति से दूर किया जाएगा।

उन्होंने सभी से इसका पूरा- पूरा लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आदर्श व सिद्धांत शुरु से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करता रहा है। और सेवा कर रही है तथा हमेशा सेवा करती रहेंगी। इस मौके पर किशोरी मोहन सिंह के अलावे खोरीबाड़ी प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, प्रखंड छात्र परिषद के चेयरमैन अरिजीत देवनाथ, खोरीबाड़ी अंचल अध्यक्ष उपासू सिंह, अंचल युवा अध्यक्ष प्रदीप मंडल व अंचल छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रीतम कर्मकार सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी : ‘ द्वारे सरकार ‘ शिविर में सैकड़ों लोगो ने पहुंच कर बनवाया प्रमाणपत्र