Search
Close this search box.

दिल्ली :हिमाचल कोरोना से लड़ाई में चैंपियन राज्य है -पीएम मोदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हिमाचल में 100 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा

देश /डेस्क

सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कोरोना वॉरियर्स के साथ संवाद किया. पीएम ने इस मौके पर कहा हिमाचल ने खुद की क्षमता पर विश्वास किया. हिमाचल सरकार ने सबसे तेज टीकाकरण और वो भी बिना बर्बादी के सुनिश्चित किया ये बड़ी बात है. उन्होंने कहा हिमाचल का ग्रामीण समाज दुनिया के सबसे बड़ा टीकाकरण अभियाण को सशक्त कर रहा है.

हिमाचल में 100 फीसदी लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा.उन्होंने कहा हिमाचल कोरोना से लड़ाई में चैंपियन राज्य है। पीएम मोदी ने कहा हिमाचलवासियों ने किसी भी अफवाह को, किसी भी अपप्रचार को टिकने नहीं दिया।

पीएम मोदी ने कहा हिमाचल इस बात का प्रमाण है कि देश का ग्रामीण समाज किस प्रकार दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान को सशक्त कर रहा है ।उन्होंने कहा ये सब कुछ देवी देवताओं के आशीर्वाद से हिमाचल सरकार की कर्मकुशलता से और हिमाचल के जन जन की जागरूकता से संभव हो पाया है ।

पीएम ने कहा सशक्त होती कनेक्टिविटी का सीधा लाभ पर्यटन को भी मिल रहा है, फल-सब्ज़ी का उत्पादन करने वाले किसान-बागबानों को भी मिल रहा है।उन्होने कहा गांव-गांव इंटरनेट पहुंचने से हिमाचल की युवा प्रतिभाएं, वहां की संस्कृति को, पर्यटन की नई संभावनाओं को देश-विदेश तक पहुंचा पा रहे हैं ।पीएम मोदी ने कहा कि हाल में देश ने एक और फैसला लिया है, जिसे मैं विशेषतौर पर हिमाचल के लोगों को बताना चाहता हूं।ये है ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव ।

पीएम मोदी ने मौजूद लोगों को बदलाव की जानकारी भी दी साथ ही उन्होंने किसानों से ऑर्गेनिक खेती करने की भी अपील की साथ ही इस मौके पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा 100 वर्ष की सबसे बड़ी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है।हिमाचल भारत का पहला राज्य बना है, जिसने अपनी पूरी पात्र आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज लगा ली है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ,केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दिल्ली :हिमाचल कोरोना से लड़ाई में चैंपियन राज्य है -पीएम मोदी

× How can I help you?