Search
Close this search box.

सिलीगुड़ी:आजादी के अमृत महोत्सव पर गुवाहाटी से निकाली गई साइकिल रैली रानीडांगा हेडक्वार्टर पहुंची,एसएसबी द्वारा किया गया भव्य स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सिलीगुड़ी /चंदन मंडल

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ देश भर में अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है ।इस मौके पर एसएसबी द्वारा गुवाहाटी से दिल्ली तक 1885 किमी की दूरी तय करने को लेकर साइकिल रैली निकाली गई। यह साइकिल रैली गुवाहाटी से चलकर सिलीगुड़ी पहुंची । सिलीगुड़ी पहुंचने पर गजलडुबा में एसएसबी सिलीगुड़ी मुख्यालय के महानिरीक्षक श्री .श्री बंदोंपाध्याय द्वारा साइकिल सवारो का स्वागत किया गया। शुक्रवार को श्री .श्री बंदोंपाध्याय के नेतृत्व में साइकिल रैली 41वीं वाहिनी रानीडांगा हेडक्वार्टर कैम्प में पहुंची ।






जहां एसएसबी मुख्यालय के उप महानिरीक्षक श्री. थॉमस चाको , कमाडेंट सुभाष चंद नेगी , अन्य एसएसबी अधिकारियों व जवानों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मालूम हो कि स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के मौके पर उक्त साइकिल रैली आयोजित की गई थी, जो अब बिहार व उत्तरप्रदेश होते हुए दिल्ली पहुंचकर संपन्न होगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सिलीगुड़ी:आजादी के अमृत महोत्सव पर गुवाहाटी से निकाली गई साइकिल रैली रानीडांगा हेडक्वार्टर पहुंची,एसएसबी द्वारा किया गया भव्य स्वागत

× How can I help you?