Search
Close this search box.

नक्सलबाड़ी:एसएसबी ने 50gm ब्राउन शुगर किया जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के कादोमनीजोत व पानीटंकी के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम बिट्टू घोष (26) है। एसएसबी की 41 वीं वाहिनी से मिली जानकारी के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी के पास संदिग्ध हालात में एक युवक को देखा गया।इसके बाद एसएसबी जवानों द्वारा उक्त युवक की तलाशी ली गई।






तलाशी के क्रम में उक्त युवक के पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके बाद एसएसबी जवानों ने उक्त ब्राउन शुगर को जब्त कर उस युवक को भी अपने हिरासत में ले लिया । एसएसबी द्वारा अपनी कागजी कार्यवाही करने के बाद उक्त युवक व जब्त ब्राउन शुगर को खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया । बताते चलें कि एसएसबी नशे के कारोबार में लगे लोगों पर नजर रखे हुए है। साथ ही भारत-नेपाल की खुली संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण सीमा की सुरक्षा में दिन-रात जुटी हुई है। मानव तस्करी, उग्रवाद विरोधी अभियान, वन्यजीव तस्करी रोकने में पूरी तत्परता से जुटी रहती है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी:एसएसबी ने 50gm ब्राउन शुगर किया जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

× How can I help you?