भारत : कोरोना मुक्ति का केरल मॉडल हुआ फेल,देश में 44 हजार से अधिक नए मरीज मिले,498 ने गंवाई जान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

केरल मॉडल हुआ फेल ,अकेले केरल में मिले 30,000 से अधिक मरीज

केरल में है बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

बिहार में बीते 24 घंटो में मिले 15 नए मरीज ,उत्तर प्रदेश में 19 जबकि केरल में 30,007 हज़ार मरीज और 162 लोगो की हुई मौत

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से ऊपर ही रहे।जिसका प्रमुख कारण केरल है। देश के अन्य राज्य जहां कोरोना मुक्त हो रहे हैं केरल में लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है ।केरल में  संक्रमण बढ़ने से भारत में सामने आ रहे कुल मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,658 नए मामले सामने आए हैं और 32,988 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।वहीं 498 लोगो की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के सामने आ चुके मामलों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 03 हजार 188 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 18 लाख 21 हजार 428 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 44 हजार 899 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 36 हजार 861 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’मालूम हो की अकेले केरल में बीते 24 घंटो में 30,007 नए कोविड मामले दर्ज किए गए है। यानी आधे से ज्यादा मामले तो केवल केरल से ही दर्ज हुए हैं। केरल में बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चिंता जताई गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




भारत : कोरोना मुक्ति का केरल मॉडल हुआ फेल,देश में 44 हजार से अधिक नए मरीज मिले,498 ने गंवाई जान