किसान को घर में बंधक बना कर अपराधियों ने की लूट पाट

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

भारत नेपाल सीमा के  दिघलबैंक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगूरा पंचायत के बलवाडांगी गांव में किसान लुकमान अली के घर शुक्रवार देर रात को  अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। 10 से 12 की संख्या में पहुंचे  अपराधियों ने एक घंटे तक किसान को बांध कर जम कर लूट पाट की ।

जानकारी के मुताबिक 68 हजार नगदी सहित पांच भरी सोने और 35 भरी चांदी के गहने लूट कर बदमाश चलते बने ।। बदमाशों ने गृहस्वामी को  घर में बांधकर घटना को अंजाम दिया फिर जाते समय बाहर से घर बंद कर फरार हो गए।

पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर शनिवार  को दिघलबैंक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थानाअध्यक्ष आरिज इकराम ने मौके पर पीड़ितो का बयान लिया वहीं बाद में जिला मुख्यालय से एसडीपीओ जावेद अहमद अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, बहादुगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बिसनपुर ओपी व पौआखाली थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल  है ।