किशनगंज/संवादाता
शहर के मुख्य बाज़ार फल चौक घास पट्टी मस्जिद के समीप मनिहारा दुकान के सामने दिन दहाड़े दो अज्ञात बच्चियों द्वारा प्लास्टिक का झोला काट कर डेढ़ भारी सोना समेत नगदी चोरी कर लिया गया । जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला अनारकली झाटीबाड़ी डाकूपड़ा निवासी आलाबुद्दीन की पत्नी नूर जबी के साथ घटी घटना तब यह घटना हुई जब वो मनिहरा दुकान में खरीददारी कर रही थी ।
नूर जबी ने कुछ सामान खरीदने के लिए प्लस्टिक के झोला से जब अपना पर्स निकालना चाहा तो पर्स थैले में नहीं था। जिसके बाद वह अपने साथ आई अपनी मामी से पर्स के बारे में पूछा तो वो बोली उसके पास नहीं है। जिसके बाद वे लोग फिर से उसी मनिहारा के दुकान के पर्स खोजते हुए गई परंतु पर्स नहीं मिला।वहीं मनिहारा दुकान के समक्ष एक कपड़े की दुकान पर लगे सी सी टी वी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई थी। कैमरे में दिख रहा है कि काफी देर से दो बच्ची मनिहारा के दुकान में पीड़ित नूर जबी के बगल में खड़े होकर उस पर नजर रखे हुए थी और जैसे मौका मिला वैसे उसमे से एक बच्ची ने प्लास्टिक का थैले को निचे से काट कर पर्स चूरा लिया।
पीड़िता ने बताया कि मुथूत फाइनेंस गोल्ड लोन बैंक से 54 हज़ार नगदी जमा कर सोना छुड़वा लाई थी और अपने घर जा रही थी। घर जाने से पहले बाजार में कुछ खरीदने लगी उसी दौरान घटना घटी। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर पूछताछ की एवं करवाई की बात कह रही है ।