नक्सलबाड़ी :’खेला दिवस’ के मौके पर तीन अंचलों में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सोमवार को ‘ खेला दिवस ‘ के मौके पर खोरीबाड़ी प्रखंड के तीन अंचलों में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खोरीबाड़ी प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय ने बताया कि खेला दिवस के मौके पर बुढागंज अंचल के कालकूट मैदान , बिन्नाबाड़ी अंचल के उल्लाहजोत व खोरीबाड़ी अंचल के हाई स्कूल के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया बिन्नाबाड़ी अंचल के उल्लाहजोत में 16 टीमें भाग ले रही है।






उद्घाटन मैच भेलकुजोत व भजनपुर (चक्करमारी) के बीच खेला गया। इस दौरान चेयरमैन वासुदेव राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है। खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। आगे उन्होंने कहा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा। इस मौके पर चेयरमैन वासुदेव राय, अंचल अध्यक्ष सागर मालाकार, दिलीप सिंह व ललित बर्मन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई