दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्व-सहायता समूहों के लिए 16 सौ करोड़ से अधिक की सहायता राशि जारी की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नारी-शक्ति से संवाद कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों के लिए सहायता राशि जारी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यम हो, महिला किसान उत्पादक संघ हो या फिर दूसरे स्वयं सहायता समूह, बहनों के ऐसे लाखों समूहों के लिए 1,600 करोड़ रुपये से अधिक राशि भेजी गई है ।पीएम मोदी ने कहा आज देशभर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे लगभग 8 करोड़ बहनें जुड़ी हैं। पिछले 6-7 सालों के दौरान स्वयं सहायता समूहों में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, तीन गुना बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है।






पीएम मोदी ने कहा आज बदलते हुए भारत में देश की बहनों-बेटियों के पास भी आगे बढ़ने के अवसर बढ़ रहे हैं।घर, शौचालय, बिजली, पानी, जैसी सुविधाओं से सभी बहनों को जोड़ा जा रहा है।बहनों-बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण और दूसरी ज़रूरतों पर भी सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है । वहीं सरकार ने स्वयं सहायता समूह के लिए लोन की राशि को दस लाख से बढ़ा कर 20 लाख रुपया कर दिया है ।वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड ,बुंदेलखंड ,मध्यप्रदेश सहित पूर्वोत्तर के राज्यो के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से भी बात की एवं उनके अनुभवों एवं कामकाज से अवगत हुए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्व-सहायता समूहों के लिए 16 सौ करोड़ से अधिक की सहायता राशि जारी की