Search
Close this search box.

दिल्ली :GST संग्रह में रिकॉर्ड वृद्धि , जुलाई महीने में 1,16,393 करोड़ रुपए का हुआ संग्रह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में कोरोना महामारी के बावजूद जीएसटी संग्रह में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है ।वित्त मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जुलाई, 2021 में कुल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,16,393 करोड़ रुपये रहा जिसमें सीजीएसटी 22,197 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 28,541 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 57,864 करोड़ रुपये (वस्‍तुओं के आयात पर संग्रहीत 27,900 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) 7,790 करोड़ रुपये (वस्‍तुओं के आयात पर संग्रहीत 815 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।






वित्त मंत्रालय द्वारा बताया गया की उपरोक्त आंकड़े 1 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 के बीच दाखिल जीएसटीआर-3बी रिटर्न से प्राप्त जीएसटी संग्रह के साथ-साथ आईजीएसटी और उस अवधि के लिए आयात से प्राप्त उपकर शामिल हैं।वहीं सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी के लिए 28,087 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 24,100 करोड़ रुपये का निपटान किया है। जुलाई 2021 में नियमित निपटान के बाद केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्‍व सीजीएसटी के लिए 50,284 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 52,641 करोड़ रुपये है।

वित्त मंत्रालय द्वारा बताया गया कि जुलाई 2021 महीने के लिए राजस्व संग्रह पिछले साल के इसी महीने में संग्रहीत हुए जीएसटी राजस्व के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक है। महीने के दौरान वस्‍तुओं के आयात से प्राप्‍त राजस्व 36 प्रतिशत अधिक रहा। जबकि घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात सहित) से प्राप्‍त राजस्व पिछले साल के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से हासिल किए गए राजस्व के मुकाबले 32 प्रतिशत अधिक रहा।वित्त मंत्रालय द्वारा बताया गया कोविड संबंधी पाबंदियों में ढील के साथ ही जुलाई 2021 के लिए जीएसटी संग्रह फिर से 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है।आने वाले महीनों में भी जीएसटी राजस्व संग्रह दमदार बने रहने की संभावना है।






आज की अन्य खबरे पढ़े :




फ़ाइल फोटो

[the_ad id="71031"]

दिल्ली :GST संग्रह में रिकॉर्ड वृद्धि , जुलाई महीने में 1,16,393 करोड़ रुपए का हुआ संग्रह

× How can I help you?