Bihar News :कटोरिया के पूर्व आरजेडी एमएलए के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली,भागलपुर किया गया रेफर

SHARE:

बिहार /बांका

कटारिया के पूर्व राजद विधायक भोला यादव के बेटे पप्पू यादव को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना के बाद लोगों ने विधायक पुत्र को बौन्सी रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहा से प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर कर दिया गया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बांका जिले के सदर अनुमंडल के बौन्सी थाना में हुई ।स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधी जबडा और मड़ूआवरण के नहर के पास घात लगाकर बैठे थे। उसी वक्त पप्पू यादव अपने पैतृक गांव कुशमाहा से बौन्सी लौट रहे थे।ग्रामीणों ने बताया की पप्पू यादव बाइक पर थे और अकेले थे. जब वे जबडा और मड़ूआवरण के नहर के पास पहुंचे तो घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं. जिसमें एक गोली पप्पू यादव की कमर में लगी है जो फिलहाल वहीं फंसी हुई है ।घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल है ।






पुलिस का कहना है कि जख्मी पप्पू यादव के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वारदात से गुस्साए लोगों ने टायर जलाते हुए बौन्सी हनुमान मंदिर चौक के पास सड़क जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया गया ।आरजेडी के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की पूर्व RJD विधायक सह बांका राजद के वरिष्ठ नेता श्री भोला यादव जी के बेटे को अपराधियों द्वारा गोली मारने और हालत गंभीर होने की खबर मिली है।उन्होने कहा की बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन से इस पर जल्द कार्यवाई करने की अपील है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर फर्द बयान दर्ज कर कारवाई में जुट गई है ।पुलिस का कहना है की जल्द अपराधी शिकंजे में होंगे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :