किशनगंज :29वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

29 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 20 21 का राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के तत्वाधान में दो दिवसीय वर्चुअल क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन डिजिटल के माध्यम किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 जुलाई से आरम्भ होकर 18 जुलाई को संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यक्रम में किशनगंज सहित बिहार के 12 जिले के शिक्षक शामिल हुए। सभी जिले के समन्वयक, जिला शैक्षणिक समन्वयक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस डिजिटल प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ अरुण कुमार , डॉक्टर ललित शर्मा , डॉक्टर विनय कुमार एवं डॉक्टर नीलम कुमारी ने बारी बारी से विषय से संबंधित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया।






प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य विषय सतत जीवन हेतु विज्ञान था। जिसका मुख्य उद्देश्य 10से 17बर्ष के बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि एवं सोच विकसित करना है। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के विज्ञान शिक्षकों को डिजिटल माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया हैंम जो जिला स्तर पर विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे एवं बच्चों को परियोजना तैयार करने हेतु मार्गदर्शन करेंगे किशनगंज जिला से डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक रंजीत कुमार सिंह, जिला शैक्षणिक समन्वयक अरशद आजम फारुकी, मधु श्रद्धा, मीना वर्मा, राजेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, कुमार संभव ,मुस्ताक आलम, सुशील कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। जो आगामी जिला स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :29वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित