बिहार :शादी समारोह में शामिल युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नालंदा /संवादाता

नालंदा जिला में शादी समारोह में शामिल एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शुरुआती जांच में पुलिस इसे हत्या करार दे रही है . बताया जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से टांग दिया था ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर युवक की हत्या क्यों हुई? हत्या के पीछे क्या थ्योरी है।







मामला नालंदा जिला के औंगारी थाना इलाके के औंगारी गांव की है। जहां शादी समारोह चल रहा था। जहां 24 साल के अमन की हत्या की बात सामने आ रही है । युवक की लाश गांव से कुछ दूरी पर मिला है। जहां अमन का शव एक पेड़ में रस्सी बंधा था और नीचे सल्फास का टैबलेट गिरा था। जिससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने घटना को खुदकुशी साबित करने का प्रयास किया।औंगारी गांव के रहने वाले नरेश मिस्त्री के बेटी की बारात आई थी। धूमधाम से शादी चल रही थी।ग्रामीणों के अनुसार जयमाला तक अमन को देखा गया था। रात करीब दो बजे जयमाला हुआ था। लेकिन उसके बाद अमन को किसी ने नहीं देखा। सुबह में परिवार के लोग जब उसकी तलाश कर रहे थे तो आईटीआई कॉलेज के पास उसकी लाश मिली। शव पेड़ में लस्सी लटका था और जमीन पर सल्फास का टिकिया गिरा था। आशंका जताई जा रही है कि अमन की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया है।फिलहाल हत्या क्यों की गई उसके कारणों का खुलासा जांच के बाद ही सकेगा ।लेकिन ग्रामीणों द्वारा हत्या को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं ।कोई कह रहा है कि डीजे की वजह से हुए विवाद में हत्या हुई है तो कोई शराब की वजह बता रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़े




बिहार :शादी समारोह में शामिल युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,जांच में जुटी पुलिस