किशनगंज : फ़ाला पंचायत में हुई मारपीट घटना में घायल हुए पीड़ितो से मिले बीजेपी के नेता ,प्रशासन से अविलंब दोषियों के गिरफ़्तारी की मांग की

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

जिले के फाला पंचायत स्थित मटिया भिट्टा गांव  में 2 दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना के बाद आज बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिला और उन्हें न्याय का भरोसा बीजेपी नेताओ के द्वारा दिया गया है ।गौरतलब है कि बुधवार को एक बच्चे की साइकिल के नीचे मुर्गी आ जाने की वजह से दो पक्षों में विवाद हो गया था और एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों की जम कर पिटाई की गई थी ।जिसमे दर्जनों लोग घायल हो गए थे ।जिसके बाद आज पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि घटना के बाद हिन्दू समुदाय के अंदर भय व्याप्त है ।






उन्होंने कहा कि हमलवारों का संबंध रोहिंग्या समुदाय से है और सभी देश द्रोही कार्यों में इनकी संलिप्तता रहती है ।उन्होंने कहा कि इलाका बंगाल बॉर्डर से सटा हुआ है जिसका लाभ इन लोगो के द्वारा उठाया जाता है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर ये लोग फरार हो जाते है साथ ही कहा कि गांव के लोगो को डरा कर रखना चाहते है ताकि कोई इनके खिलाफ आवाज ना उठा सके। वहीं उन्होंने कहा कि मारपीट के बाद झूठा मुकदमा भी कर दिया गया है ताकि प्रशासन को दिग्भ्रमित किया जा सके ।गौरतलब हो कि इस घटना में गांव के दोनों पक्षों द्वारा अलग अलग मुकदमा दर्ज करवाया गया है वहीं पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है साथ ही घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी मौके पर पहुंचे थे और पीड़ितो को न्याय का भरोसा दिया था ।बीजेपी नेताओं ने अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी और ग्रामीणों के सुरक्षा की मांग प्रशासन से की है ।पीड़ित परिवार के बस्ती में जाकर मिलने वालो में जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, राजेश गुप्ता जिला महामंत्री, स्वपन सिंह, वीर सिंह युवा मोर्चा , बुलान सिंह ,दुलाल जीत सिंह सहित अन्य स्थानीय कार्यकर्ता शामिल थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई