किशनगंज :बहादुरगंज में ANM एवं आशा कर्मियो को संस्था द्वारा ऑक्सीमीटर एवं अन्य सामग्री करवाया गया उपलब्ध

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोविड जैसी भयावह महामारी से स्वास्थ्य कर्मी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए प्रदान संस्था की ओर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम की मौजूदगी में सभी आशा कर्मियों एवम एएनएम के बीच एक्सिस बैंक फाउंडेशन की ओर से कई सुरक्षात्मक समान उपलब्ध करवाया गया।






जानकारी देते हुए इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबससुम ने बताया कि प्रदान संस्था के द्वारा बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कार्यरत आशा एव एएनएम के बीच 290 पीस प्लस ऑक्सिमिटर,60 पीस बीपी ऑटोमेटिक मशीन,290 पीस फेस शील्ड,290 पीस मास्क,60 पीस हेड कैप,290 बोतल सेनिटाइजर एव मरीजो की समुचित इलाज हेतु अस्पताल परिसर में दो ऑक्सिजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया।ताकि कोविड काल में सभी स्वास्थ्य कर्मी स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आमजनो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा सके।मौके पर मुख्य रूप से प्रदान संस्था के टीम कॉर्डिनेटर अमित ठाकुर,अरिंदम दत्त,संजय कुमार, जीविका की बीपीएम निक्की सेठिया,बहादुरगंज अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट सन्तोश झा एवम सभी आशा एवम एएनएम मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई