उत्तर प्रदेश :सीएम योगी आदित्यनाथ ने नई जनसंख्या नीति का किया ऐलान,कहा बढ़ती जनसंख्या विकास में है बाधक

SHARE:

देश/उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 का आज विमोचन किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न तबकों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार इस जनसंख्या नीति को लागू करने का काम कर रही है।सीएम ने कहा कि जनसंख्या नीति का संबंध केवल जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ ही नहीं है बल्कि हर एक नागरिक के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का रास्ता उसके द्वार तक पहुंचाना भी है ।उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है और दो बच्चो के बीच अंतर होना आवश्यक है।






सीएम ने कहा बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधक है साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए अत्यधिक प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया है ।वहीं एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जनपदों में RT-PCR प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्र ऐप का भी उद्घाटन किया। 






मालूम हो कि नई नीति के तहत वर्ष 2021-30 की अवधि के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जारी गर्भ निरोधक उपायों की सुलभता को बढ़ाया जाएगा। सुरक्षित गर्भपात की समुचित व्यवस्था होगी। उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से नवजात व मातृ मृत्यु दर को कम करने और नपुंसकता/बांझपन की समस्या के सुलभ समाधान उपलब्ध कराते हुए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयास भी किए जाएंगे। 
नवीन नीति में एक अहम प्रस्ताव 11 से 19 वर्ष के किशोरों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन के अलावा, बुजुर्गों की देखभाल के लिए व्यापक व्यवस्था करना भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आबादी विस्तार के लिए गरीबी और अशिक्षा बड़ा कारक है। प्रदेश की निवर्तमान जनसंख्या नीति 2000-16 की अवधि समाप्त हो चुकी है।

आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई