बिहार :नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर शराब भट्ठी को किया नष्ट

SHARE:

नवादा /संवादाता

बिहार में शराब बंदी कानून को लागू हुए 5 साल से अधिक का समय गुजर गया है ।इसके बावजूद शराब पीने और बेचने के मामलो में कोई कमी नहीं आई है ।सूबे में ना सिर्फ लोग शराब पी रहे है बल्कि बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री जारी है । नवादा जिले के नक्सल प्रभावित रजौली थाना के बरवा जंगल से टीम ने 5 महुआ शराब की भट्ठी को नष्ट किया गया। वहीं 7200 सौ किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया। मौके से 330 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया। कार्रवाई में शामिल उत्पाद विभाग की टीम के अभिषेक आनंद ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित इलाका में बड़े पैमाने पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।






श्री आनंद ने बताया कि उसी दौरान हम लोग पांच भट्ठी ध्वस्त की है। हालांकि सभी शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे हैं।बता दें, नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का काम किया जा रहा है। प्रतिदिन पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान भी चलाया जाता है। हालांकि शराब माफियाओं में किसी भी प्रकार का कोई डर और भय नहीं है। जैसे ही पुलिस छापेमारी कर वापस जाती है, फिर थोड़ी देर में शराब माफियाओं के द्वारा शराब बनाने का भट्ठी तैयार कर लिया जाता है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी बड़े पैमाने पर शराब का खेल चल रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई