किशनगंज :12 लीटर बियर के साथ बहादुरगंज के व्यवसायी को उत्पाद टीम ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

पुलिस एवं उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में शराब का कारोबार करने वालो एवं पीने वालो पर लगातार करवाई की जा रही है।ताज़ा मामला सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ का है । जहां शनिवार की शाम उत्पाद विभाग ने एक कार से 12 लीटर बियर के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।






पकड़ा गया व्यक्ति नीतीश सिंघल, सुभाषनगर व राजकुमार बोसाक बहादुरगंज का रहने वाला है।अधिकारी द्वारा बताया गया कि उत्पाद टीम शनिवार की शाम ब्लॉक चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बीआर11एके3616 नम्बर की एक कार वहां से गुजर रही थी। कार को रुकने को इशारा किया गया। कार के रुकने के बाद तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान कार की सीट से 12 लीटर बियर बरामद किया गया। 500 एमएल का 24 केन बियर था।इसके दोनो को पकड़ लिया गया।उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। कार्रवाई में उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार,अजय कुमार, अमरजीत कुमार, रणविजय सहित होमगार्ड ब सैप के जवान शामिल थें।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :12 लीटर बियर के साथ बहादुरगंज के व्यवसायी को उत्पाद टीम ने किया गिरफ्तार