किशनगंज: मनरेगा योजना में भारी अनियमित्ता के मामले में मुखिया पर एफआईआर दर्ज ,एसडीपीओ ने कहा जांच के बाद होगी कारवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज प्रखंड में मजदूरों का हक छीन मुखिया जी ने यांत्रिक से ही कई तालाबों की कर दी खुदाई

डीडीसी के निर्देश पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने पौआखाली थाने में दर्ज कराया था मुकदमा,मामले में एसडीपीओ का जाँच अनुसंधान शुरू

किशनगंज/ संवाददाता


एक ओर जहाँ किशनगंज जिला पुरे बिहार में मनरेगा यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के सफल संचालन के लिए वाह वाही लूट रही है तो वहीं इसी योजना के तहत तालाबों के निर्माण में लूट मची हुई है।जिसके कांधे पर पंचायत के मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी देने का जिम्मा है उन्ही मुखिया जी के द्वारा इस योजना में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।मामला जिले के ठाकुरगंज प्रखण्ड अंतर्गत डुमरिया ग्राम पंचायत का है जहाँ के वार्ड संख्या 13 में निजी जमीन पर तालाबों की खुदाई मामले में भारी अनियमित्ता उजागर होने के उपरांत उप विकास आयुक्त सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वय,मनरेगा किशनगंज के निर्देश पर ठाकुरगंज मनरेगा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंधु ने बीते 10 जून को पौआखाली थाने में सम्बंधित पंचायत के मुखिया मुजाहिद हुसैन के विरुद्ध मामला दर्ज हेतु लिखित आवेदन दिया था जिसके ठीक दूसरे दिन 11 जून को जांचोपरांत मुखिया मुजाहिद हुसैन के विरुद्ध पुलिस ने भादवि की धारा 409,420 के तहत कांड संख्या 34/21 दर्ज किया है।






गौरतलब है कि मनरेगा पदाधिकारी ठाकुरगंज ने जो लिखित शिकायत थाने को दी थी उसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि दिनांक 04/06/2021 उप विकास आयुक्त सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वय,मनरेगा किशनगंज के द्वारा डुमरिया ग्राम पंचायत में मनरेगा से संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया।उप विकास आयुक्त महोदय के पत्रांक 724 दिनांक 04/06/2021
के आलोक में उक्त पंचायत में मनरेगा योजना संख्या क्रमशः79/2020-2021,95/2020-2021,100/2020-2021 एवम् 101/2020-2021 के तहत निजी जमीन पर तालाबों का निर्माण किया गया।निर्माण कार्य के निरीक्षण के क्रम में प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ है कि योजनाओं का क्रियान्वयन मजदूरों से नही कराकर यांत्रिक माध्यम से किया गया है जो मनरेगा अधिनियम का उल्लंघन है। और उक्त के निमित्त ग्राम पंचायत डुमरिया के मुखिया मुजाहिद हुसैन पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्राप्त हुआ है।






उधर मामले में बीते शुक्रवार के दिन एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने मामले की जाँच शुरू कर दी है बताया जाता है कि उन्होंने मुखिया से मामले से सम्बंधित सभी दस्तावेजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है तथा कहा है कि जाँच में जो भी दोषी पाएं जाएंगे उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उधर मामला उजागर होने के बाद चर्चा यह भी है कि उक्त तालाबों के निर्माण में बरती गई अनियमित्ता में क्या सिर्फ ग्राम पंचायत के मुखिया ही दोषी हैं या इन योजनाओं के क्रियान्वयन में शामिल अन्य टेक्निकल हैण्ड जो मनरेगा विभाग से जुड़े हैं उनकी भी भूमिका संलिप्त है। खैर,इसका वास्तविक पता पुरे मामले की निष्पक्ष जाँच के बाद ही पता चल पाएगा।दबी जुबान चर्चा तो इतना तक है कि बीते 5 वर्षों के कार्यकाल में डुमरिया पंचायत में क्रियान्वित हुए मनरेगा योजना से बाकी अन्य तालाबों के निर्माण का भी हाल एक जैसा ही है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज: मनरेगा योजना में भारी अनियमित्ता के मामले में मुखिया पर एफआईआर दर्ज ,एसडीपीओ ने कहा जांच के बाद होगी कारवाई