किशनगंज :उत्पाद विभाग द्वारा कार से विदेशी शराब किया गया जप्त ,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

ब्लॉक चौक के पास कार से 94.500 लीटर विदेशी शराब किया गया जब्त

बंगाल से सुपौल की ओर ले जाया जा रहा था शराब

उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है ।मालूम हो कि सोमवार को किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के पास कार पर लदा 94.509 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है साथ ही एक युवक को पकड़ा गया है। वह वाहन छोड़ कर फरार होने की फिराक में था।पकड़ा गया युवक बिट्टू कुमार करहवना छातापुर सुपौल का रहने वाला है।






शराब मारुति आल्टो कार संख्या यूसी13ऐसी7943 से बरामद किया गया। जब्त शराब बंगाल के पांजीपारा से कोचाधामन, बहादुरगंज, अररिया होते हुए सुपौल की ओर ले जाया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम बहादुरगंज मोड़ और लहरा चौक व ब्लॉक चौक के पास तैनात हो गई।इस दौरान एक कार वहां से गुजर रही थी। चालक को रुकने को इशारा किया गया।

लेकिन गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर फरार होने की फिराक में था। तभी उत्पाद विभाग की टीम ने गाड़ी को रुकवाया गया। जिसकी तलाशी ली गई।इतने में मौके का फायदा उठाकर गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर वहां से फरार होने की फिराक में था। तभी उत्पाद विभाग के द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई।






तलाशी के दौरान शराब बरामद किया गया। वाहन में 375 एमएल का 252 बोतल विदेशी शराब था। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने कहा कि शराब के कारोबारियों ने शराब की खेफ को खपाने के लिए अलग तरीका अपनाया गया था। शराब की खेप को शहर के अंदर के रास्ते से ले जाया जाना था। जिसे उत्पाद की टीम के द्वारा नाकाम कर दिया गया। वही शराब जब्ती के बाद उत्पाद विभाग की टीम कागजी प्रक्रिया में जुट गई है। कार्रवाई में उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार, सन्नी कुमार, अमरजीत, अविनाश सहित अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।शराब को किसके पास से लाया जा रहा था और शराब की डिलिवरी किसे दी जाने वाली थी यह पड़ताल की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :उत्पाद विभाग द्वारा कार से विदेशी शराब किया गया जप्त ,एक गिरफ्तार