लड़ाई लंबी है और कानूनी तरीके से इस लड़ाई को लड़ेंगे -चिराग
दिल्ली :लोक जनशक्ति पार्टी में जारी घमासान को लेकर बुधवार को चिराग पासवान ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि यह लड़ाई लंबी है और वो कानूनी तरीके से इस लड़ाई को लड़ेंगे ।पशुपति परास से चल रहे विवाद के बाद आज उन्होंने मीडिया के सामने अपने दर्द को साझा किया गई । उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वक्त से मेरी तबीयत खराब थी, इसलिए मैं पिछले कुछ दिनों से बाहर नहीं आ पाया. ये सबकुछ ऐसे नहीं निपटेगा, ये लड़ाई लंबी है।चिराग ने कहा की पापा के निधन के बाद से ही मुश्किलें बढ़ने लगी थी ।चिराग पासवान ने कहा कि 8 अक्टूबर को पिताजी का निधन हुआ और उनके बाद ही चुनाव आ गया था. वो काफी मुश्किल वक्त था, लेकिन चुनाव के दौरान लोगों ने हमें बड़ा समर्थन दिया. हमें 25 लाख से अधिक वोट मिले ।
चिराग पासवान ने कहा कि जदयू की वजह से हम गठबंधन से अलग हुए थे और अकेले चुनाव लड़ा था.
चिराग पासवान ने कहा कि मेरा भरोसा नीतीश कुमार की नीतियों पर नहीं था, इसलिए मैंने किसी के सामने नहीं झुकने का फैसला किया. पार्टी में जो लोग संघर्ष के पथ पर नहीं थे, उन्होंने अलग रास्ता अपनाया. मेरे चाचा पशुपति पारस ने भी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में कोई भूमिका नहीं निभाई.उन्होंने कहा कि जब मैं बीमार था, तब मेरे पीठ पीछे पार्टी को तोड़ने की साजिश रची गई. इस बार की होली पर परिवार का कोई भी व्यक्ति साथ नहीं था.
उन्होने कहा मैंने अपनी चिट्ठी में चाचा से बात करने की अपील की थी.गौरतलब हो कि कल चिराग ने पुरानी चिट्ठी को भी ट्विटर पर साझा किया था ।चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी के संविधान के अनुसार सिर्फ संसदीय दल और खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ही संसदीय दल के नेता को चुन सकता है, अगर चाचा कहते तो उन्हें संसदीय दल का नेता बना दिया जाता. अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात है तो संविधान के अनुसार अभी भी वही अध्यक्ष हैं.चिराग पासवान ने कहा कि मैं रामविलास पासवान का बेटा हूं, मैं शेर का बेटा हूं.. पहले भी लड़ा था और आगे भी लड़ूंगा. बिहार की जनता हमारे साथ है, जनता दल यूनाइटेड की तरफ से बांटने की कोशिश की जा रही है. इन्होंने पहले भी दलितों को बांटने की कोशिश की है।
वहीं पशुपति पारस गुट द्वारा लगाए गए आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा कि अगर किसी फैसले पर दिक्कत थी, तो तभी बात कहनी थी. चुनाव के 6 महीने बाद विरोध जताने का क्या मतलब नहीं है. पशुपति पारस द्वारा बुलाई गई बैठक पर चिराग पासवान ने कहा कि उनके पास इस तरह की बैठक बुलाने के लिए अधिकार नहीं है.
चिराग पासवान ने कहा कि जदयू की ओर से लंबे वक्त से बांटने की कोशिश की गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी में ही लोग दगा दे रहे हैं तो वह क्या कर सकते हैं. लोजपा सांसद प्रिंस पासवान पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा कि मैंने दोनों पक्षों को सुना था और पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी.
गौरतलब है कि पशुपति पारस समेत कुल पांच सांसदों ने खुद को चिराग पासवान से अलग कर दिया था. पशुपति पारस ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिख खुद को संसदीय दल का नेता बनाने की अपील की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया था. चिराग पासवान ने भी निर्णय लेते हुए पांचों सांसदों को पार्टी से निकाल दिया था। वहीं चिराग पासवान ने लोकसभा स्पीकर को भी पत्र लिखकर कहा है कि, “पशुपति कुमार पारस को लोकसभा में लोजपा का नेता घोषित करने का निर्णय हमारी पार्टी के संविधान के प्रावधान के विपरीत है।” उन्होंने अध्यक्ष से उनके पक्ष में नया सर्कुलर जारी करने का अनुरोध किया है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- बरसात में जानलेवा बन जाती है ठोवापारा–बेणुगढ़ कच्ची सड़क, ग्रामीणों ने पक्की सड़क व पुलिया निर्माण की उठाई मांगकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित ठोवापारा से भादू हरिजन के घर होते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय बेणुगढ़ तक जाने वाली लगभग चार किलोमीटर लंबी … Read more
- टेढ़ागाछ में 19 जनवरी से सप्ताह में दो दिन बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई, त्वरित समाधान के निर्देशटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय “सबका सम्मान–जीवन आसान (ईज ऑफ लीविंग)” कार्यक्रम के तहत बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी … Read more
- सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात ,समस्याओं से करवाया अवगतसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और जिले की ज्वलंत समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया साथ … Read more
- पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेलकिशनगंज/रणविजय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पौआखाली पुलिस ने फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया और इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक … Read more
- पुलिस अधीक्षक ने कोचाधामन थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार की रात्रि को कोचाधामन थाना का किया औचक निरीक्षण।निरीक्षण की भनक पहले से किसी को भी नहीं थी।बेहतर पुलिसिंग एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से … Read more
- किशनगंज:युवती ने युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसयुवती ने महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी करवाई दर्ज किशनगंज /प्रतिनिधि जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।मामले में युवती के बयान पर 13 … Read more
- अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को ले कर एसडीएम – एसडीपीओ ने केंद्रों का लिया जायजाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों में अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर शुक्रवार को एसडीएम अनिकेत कुमार,एसडीपीओ … Read more
- BiharNews:किशनगंज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म,परिजनों ने बताया ईश्वर का उपहारडॉ चांदनी सहगल की टीम ने किया जटिल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन संवाददाता/ किशनगंज किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है।जिसके बाद परिजनों में खुशी … Read more
- रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण किशनगंज /प्रतिनिधि इडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सैकड़ों बेसहारा और जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। तेघरिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ0 इच्छित भारत … Read more
- महिला ने तीन व्यक्तियों पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि बहादुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बुधवार की शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति के विरुद्ध महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के … Read more
- पुलिस ने बहुचर्चित छात्र मौत मामले के आरोपी को बंगाल से किया गिरफ्तारकिशनगंज/पोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में दर्ज बहुचर्चित छात्र आत्महत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कांड संख्या 127/25 एससी एसटी एक्ट और हत्या की धाराओं में फरार चल … Read more
- नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभकिशनगंज /रणविजय 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को वाहिनी कमांडेंट … Read more
- पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजितसंवाददाता/किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा … Read more
- किशनगंज में उत्पाद विभाग की कारवाई,291 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तारकिशनगंज/राहुल कुमार किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग के … Read more
- किशनगंज में सक्रिय इंट्री माफियाओं के खिलाफ जांच तेज,CID कर रही है जांचकिशनगंज/प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में अवैध इंट्री के मामले में पटना से सीआईडी की विशेष टीम बुधवार को ठाकुरगंज पहुंची थी। टीम ठाकुरगंज थाना थाना क्षेत्र में एक मामले की जांच कर … Read more
- भारत–नेपाल सीमा पर एसएसबी–एपीएफ की संयुक्त गश्ती एवं समन्वय बैठक, नशा रोकथाम पर बनी सहमतिटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन, फतेहपुर के द्वारा नेपाल ए.पी.एफ के साथ संयुक्त गश्ती अभियान … Read more
- फर्जी आधारकार्ड बनाए जाने के मामले की जांच करेगी किशनगंज पुलिसयूपी एटीएस ने ठाकुरगंज से एक युवक को किया था गिरफ्तार किशनगंज/प्रतिनिधि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में यूपी की लखनऊ एटीएस टीम के द्वारा फर्जी आधारकार्ड बनवाए जाने के उद्भेदन के बाद अब किशनगंज पुलिस … Read more
- KishanganjNews: छीनतई की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन,तीन गिरफ्तारसंवाददाता/किशनगंज फाइनेंस कर्मी से रुपए छीनतई की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन किया है।मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान शहनवाज आलम दक्षिण टोला, … Read more





























