हादसा :नदी में नहाने के दौरान 5 युवक डूबे , दो की तलाश जारी ,मौके पर पहुंचे अधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया /इरफान

तीन युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा बचाया गया

डोंक नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है ।नदी में नहाने आए 5 युवकों में से दो युवक नदी में डूब गए जिनकी तलाश मछुआरों द्वारा की जा रही है ।जबकि स्थानीय लोगो की मदद से तीन युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र शीतलपुर पंचायत में बलदिया हाट डोक नदी घाट पर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर से नहाने आये पांच युवक में दो युवक बाबू अली तथा राजा अली, निवासी रानी पट्टी ,नंदोपाड़ा ,इस्लामपुर में नहाने के दौरन में नदी में डूब गए।






जबकि शेष तीनों युवक को बचा लिया गया। घटना स्थल पर मौजूद परिजन सोहेल हुसैन बताया की बुधबार दोपहर को सभी नहाने गए थे उसी दौरान यह हादसा हुआ।हादसे की जानकारी सुन कर मौके पर भारी भीड़ जुट गई है ।वहीं स्थानीय लोगो द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पहड़कट्टा थाना अध्यक्ष आरिज एकहाम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे है और लापता युवकों की तलाश की जा रही है। मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम ने बताया कि युवकों की तलाश की जा रही है साथ ही एसडीआरएफ की टीम से भी बात की गई है और जल्द ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच लापता युवकों की खोजबीन करेगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

हादसा :नदी में नहाने के दौरान 5 युवक डूबे , दो की तलाश जारी ,मौके पर पहुंचे अधिकारी