दिल्ली :कांग्रेस को उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले लगा जोरदार झटका ,बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है ।बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल एवं बीजेपी नेता अनिल बलूनी की मौजूदगी में श्री प्रसाद ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की ।बता दे कि श्री प्रसाद कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे है और राहुल गांधी के काफी करीबी थे ।उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले बड़ा झटका लगा है।






बीजेपी में शामिल होने के बाद श्री प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह की जम कर तारीफ की और कहा कि मैंने पिछले 8-10 सालों में ये महसूस किया है कि आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है तो भाजपा है।श्री प्रसाद ने कहा कि बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए मगर राष्ट्रीय दल के नाम पर भारत में कोई दल है तो भाजपा है ।उन्होने कहा मेरा कांग्रेस पार्टी से 3 पीढ़ियों का साथ रहा है। मैंने ये महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच, विचार और मंथन के बाद लिया है। आज सवाल ये नहीं है कि मैं किस पार्टी को छोड़कर आ रहा हूं बल्कि सवाल ये है कि मैं किस पार्टी में जा रहा हूं और क्यों जा रहा हूं ।

श्री प्रसाद ने कहा कि  हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है तो वो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं ।बीजेपी में शामिल होने के बाद वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के आवास पर उनसे मुलाकात करने गए है जहा आगामी विधान सभा चुनावो में उत्तर प्रदेश में उनकी भूमिका पर चर्चा करने की बात कही जा रही है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

दिल्ली :कांग्रेस को उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले लगा जोरदार झटका ,बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद