बंगाल :टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपनी शादी को बताया गैरकानूनी ,पति निखिल जैन से खुद को किया अलग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कानून के मुताबिक ये कोई शादी नहीं बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर कहें तो लिव इन रिलेशनशिप जैसा ही था -नुसरत

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

बांग्ला फिल्म अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से नाता तोड़ लिया है. आज खुद नुसरत जहां ने एक बयान जारी कर अपने पति निखिल जैन से अलग होने की घोषणा की. जारी बयान में नुसरत द्वारा कहा गया कि उनकी शादी मान्य नहीं है । गौरतलब है कि नुसरत जहां ने पिछले साल 19 जून को तुर्की के बोद्रम में विवाह किया था ।जिसके बाद दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी ।नुसरत जहां ने आज बयान जारी कर कहा कि तुर्की मैरिज रजिस्ट्रेशन एक्ट के मुताबिक यह शादी पूरी तरह गैरकानूनी है. ये दो अलग-अलग धर्मों के लोगों की शादी थी इसलिए इसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तरह रजिस्टर कराना जरूरी था. जो कि कभी भी नहीं किया गया. कानून के मुताबिक ये कोई शादी नहीं बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर कहें तो लिव इन रिलेशनशिप जैसा ही था ।






जारी बयान में उनके द्वारा कहा गया कि इसी के चलते अब तलाक लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता. हम काफी पहले ही अलग हो चुके थे, मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से कभी बात नहीं की थी. मैं अपने निजी जीवन को खुद तक ही रखना चाहती थी. मेरे किसी भी कदम को इस ‘अलगाव’ से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. ये कथित शादी कभी भी कानूनी नहीं थी और कानून कि नज़र में इसे शादी नहीं माना जा सकता ।वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नुसरत गर्भवती है और निखिल द्वारा कहा गया है कि ये बच्चा उनका नहीं है क्योंकि नुसरत बीते 6 महीनों से उनके साथ नहीं है ।

बता दें कि नुसरत जहां अपने पति से छह माह से अलग रह रही थी. उनके पति ने दीवानी मामला भी दायर किया था. उन्होंने कहा था-‘ जिस दिन मुझे पता चला कि नुसरत मेरे साथ रहना नहीं चाहती. वह किसी और के साथ रहना चाहती है. उसी दिन मैंने दीवानी मामला किया था. निखिल ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे भविष्य में नुसरत के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते. नुसरत जहां ने कहा कि कानून की निगाहों में उनलोगों की शादी कानूनी और वैध नहीं थी. जितने भी टूर या बिजनेस को लेकर दौरे किए गये थे.सभी का खर्च उन्होंने खुद ही उठाया था.वहीं नुसरत ने निखिल के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात भी कही है ।






नुसरत जहां ने कहा मैं किसी के क्रिडट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करती हूं। कोई यह दावा करता है कि वह अमीर है. उनके अकाउंट से पैसे का इस्तेमाल करती हूं. यह उनके बारे में कहा गया है. वह इस बाबत बैंक से बात करूंगी और शीघ्र ही पुलिस में मामला भी दायर करूंगी ।बता दे कि निखिल जैन के साथ शादी करने पर नुसरत के खिलाफ कई बार मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा फतवा भी जारी किया गया था और वो शादी के बाद से ही हमेशा सुर्खियों में रही है और अब एक बार फिर पति से अलग होने की खबर के बाद उनके नए रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

फोटो साभार :नुसरत जहां के ट्विटर अकाउंट से

बंगाल :टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपनी शादी को बताया गैरकानूनी ,पति निखिल जैन से खुद को किया अलग