बिहार में कोरोना काल में बढ़ा अपराध,सूबे में हर दिन औसतन 7 हत्या एवं 4 बलात्कार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

बिहार सरकार द्वारा अपराध को रोकने के लिए की जा रही तमाम कोशिशों के बावजूद बिहार में अपराधिक वारदातो में कमी नहीं आ रही है । कोरोना काल में राज्य में हर दिन औसतन 7 हत्या एवं बलात्कार की 4 घटनाएं हुई है ।सूबे में हर दिन हत्या ,लूट ,अपहरण ,बलात्कार की वारदाते पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है ।सूबे के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा विशेष फुट पेट्रोलिंग दस्ते द्वारा चौक चौराहों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निगरानी रखी जा रही है ।लेकिन अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे है ।






सीएम नीतीश कुमार द्वारा सूबे में अपराध के रोकथाम के लिए कई बार डीजीपी सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है लेकिन नतीजा सिफर ही निकला है ।बिहार पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों की बात करे तो बीते तीन महीने में राज्य के अलग अलग हिस्सों में संज्ञेय अपराधों की संख्या 69342 है। जबकि जनवरी से मार्च तक राज्य के अलग अलग हिस्सों में कुल 640 लोगो की हत्या हुई है वहीं डकैती की 72 घटनाएं अंजाम दी गई है ।रॉबरी की 665, सेंधमारी 963, चोरी 9655, riots  1444,अपहरण 2644,kids for Ransom 13,बलात्कार 357 जबकि पिछले साल 2020 में इन तीन महीनों यथा जनवरी ,फरवरी , मार्च में 322 बलात्कार के मामले सामने आए थे। वहीं रोड डकैती 39,रोड रॉबरी 589,बैंक डकैती 6 एवं बैंक रॉबरी की 2 घटनाएं हुई है ।जबकि 2020 में जनवरी से दिसंबर तक 3149 लोगो की हत्या एवं बलात्कार के 1438 मामले सामने आए थे ।

बिहार पुलिस द्वारा जारी आंकड़े






बढ़ते अपराधिक मामलों से एक बात तो साफ है कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस को सक्रियता बढ़ानी होगी। सूचना तंत्र को और मजबूत करना होगा। पुलिस को सोशल साइट का भी उपयोग करना चाहिए। हेल्‍पलाइन शुरू करनी चाहिए। यह भी ध्‍यान देना चाहिए कि यदि कहीं से कोई सूचना मिलती है तो उसपर त्‍वरित कार्रवाई हो। इससे जनता का पुलिस पर विश्‍वास बढ़ेगा और उन्‍हें गोपनीय सूचनाएं मिलेंगी। निश्‍चित रूप से इससे अपराधी को पकड़ने में मदद मिलेगी। वरीय पुलिस अधिकारियों को भी कड़ी मॉनीटरिंग करने की जरूरत है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार में कोरोना काल में बढ़ा अपराध,सूबे में हर दिन औसतन 7 हत्या एवं 4 बलात्कार