कोरोना :भाजपा युवा मोर्चा की ओर से कोरोना संक्रमित घरों व आसपास इलाके में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाते हुए देश के विभिन्न राज्यों में अपना पैर तेजी से पसारना शुरू कर दिया। जिससे आज पश्चिम बंगाल सहित पूरे उत्तर बंगाल अछूता नहीं है। यहां तक की कोरोना की दूसरी लहर ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना पैर तेजी से पसारना शुरू कर दिया और लोगों को अपने चपेट में लेने लगा। आज लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समेत विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के नेता अपने स्तर से कुछ ना कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) युवा मोर्चा खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम व लोगों को इसके संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना संक्रमित घरों व विभिन्न स्थानों में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया।






इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप ने देश के विभिन्न राज्यों के साथ पूरे उत्तर बंगाल सहित खोरीबाड़ी क्षेत्र में भी हाहाकार मचा दिया है। लोगों को कोरोना का भय देखा जा रहा है ,लेकिन लोगों को कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है।इसके लिए लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी का पालन ब भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा। उन्होंने कहा संक्रमण ने गांवों की ओर भी तेज़ी से अपना पैर पसार चुका है। खोरीबाड़ी में भी रोजाना कोरोना मरीज पाये जा रहे हैं। शनिवार को भी कोरोना के 07 मरीज पाये गए हैं। इसी को देखते हुए उक्त घरों व विभिन्न स्थानों में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया, ताकि कोरोना और लोगों को संक्रमित ना करें और लोगों को कोरोना का प्रकोप से बचाया जा सकें। इस मौके पर जिला के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कंचन देवनाथ , खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल के युवा मोर्चा महासचिव सुजन बर्मन, सचिव अर्जुन बर्मन, वीरेन महतो , व पृथ्वी महतो समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

कोरोना :भाजपा युवा मोर्चा की ओर से कोरोना संक्रमित घरों व आसपास इलाके में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान