रविवार ,30 मई 2021,तिथि पंचमी,कृष्ण पक्ष, विक्रम संवत 2078
प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी
मेष : आपका आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा, जिससे आपके मन को भी सुकून मिलेगा और आप किसी बुजुर्ग की सहायता के लिए आगे आएंगे। आज परोपकार के कार्यों पर कुछ धन भी व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, जिसे देखकर आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार से अपने साथियों का मूड सही करने में सफल रहेंगे। आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है, जिसके लिए आपको कुछ परेशानियां रहेंगी, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा।
वृष :आज आप अपने परिवारजनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। दोपहर तक आज आपको अपने व्यापार से संबंधित कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको लाभ के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे। रात्रि में आज आप अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, इसलिए यदि आज किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो उसे स्थगित कर दें। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आज आपने गुरुजनों की सहायता की आवश्यकता होगी।
मिथुन :आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको आपके पिता व अधिकारियों के कृपा से किसी अमूल्य वस्तु या संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी, जिससे खुश होकर आज आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज आप अपने व्यापार के लिए थोड़ा चिंतित होंगे और उसकी बिगड़ी हालत को सुधारने के लिए मेहनत करेंगे, जिसमें आप व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी को समय ना दे पाएंगे, जिससे वह आपसे नाराज हो सकते हैं। परिवार में आज किसी के विवाह का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है।
कर्क : आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपका अपने व्यापार में धन लाभ होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जिसके बाद आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, वह उनकी आवश्यकता की पूर्ति के लिए भी कुछ खर्चा करेंगे। सायंकाल के समय आज आपका माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन उनकी बात को सोचकर आगे बढ़ें, इसमें कोई बुराई नहीं है। योग्य जातकों के लिए आज विवाह के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको आर्थिक लाभ मिलता दिख रहा है।
सिंह : आज राजनीति से जुड़े जातकों को आशातीत सफलता मिल सकती है, जिससे उनके चारों ओर का वातावरण उल्लास पूर्ण रहेगा। आज आप अपनी संतान के प्रति सभी दायित्वों की पूर्ति करेंगे, जिससे जीवनसाथी भी प्रसन्न नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिजनों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने खान-पान के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो आपको पेट से संबंधित कोई समस्या हो सकती है। लंबे समय से यदि आपका कोई कार्य रुका हुआ था, तो वह भी आज आपका पूरा हो सकता है।
कन्या : आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपका पूरा दिन सेवा व सत्कार के कार्य में व्यतीत हो सकता है। आज वृद्धजनों की सेवा और पुण्य कार्य पर धन खर्च करेंगे, जिससे आपके मन में हर्ष रहेगा। आज आप अपने विरोधियों का सिरदर्द बने रहेंगे, जिससे वह आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को कोई प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपने अधिकारियों से उत्तम व्यवहार बना कर रखना होगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।
तुला : आज आप शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में विद्यार्थियों को विशेष उपलब्धि मिलने के योग बनते देख रहे हैं। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में परेशानी होने के कारण भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपके स्वास्थ्य पर भी मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको प्राप्त होता दिख रहा है। यदि आज व्यापार के लिए पास व दूर की यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं क्योंकि इससे आपको भरपूर लाभ होगा और आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे।
वृश्चिक : आज का दिन आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होकर आपको धन, सम्मान, यश, कीर्ति देगा और आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य भी आज आपके भाई की मदद से पूरे होंगे, जिससे आपके मन मे प्रसंता बनी रहेगी और आप अपने माता पिता को आज देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। रात्रि का समय आज आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे व मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, लेकिन नौकरी में आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो आपके अधिकारी आपका प्रमोशन रोक सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आपके शत्रु भी आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
धनु :आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं पर धन खर्च करेंगे व विलासितापूर्ण वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं, जिसमें आज व्यस्तता अधिक रहेगी। सायंकाल के समय आपको थकान व कुछ तनाव महसूस हो सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद कोर्ट कचहरी में चल रहा है, उसमें आज आपको जीत मिल सकती है। आज यदि व्यापार में कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी, तो वह भी आज पूरी हो सकती है। आज आप अपनी संतान के विवाह के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकते हैं।
मकर :आज का दिन आपका व्यवसाय क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ देने वाला होगा। व्यवस्था परिवर्तन की योजना यदि बन रही है, तो जरूर करें क्योंकि इससे आपको लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा सुदृढ़ होगी, लेकिन फिर भी आपको अपनी आय और व्यय दोनों को ध्यान में रखकर ही कार्य करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि अकस्मात वाहन खराब होने से आपका खर्च भी बढ़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
कुंभ : आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप यदि किसी संपत्ति का क्रय विक्रय कर रहे हैं, तो उसके पूर्व में संपत्ति के सारे वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने जीवनसाथी के शारीरिक कष्ट के कारण अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रयासों से तनाव को दूर कर सकते है। व्यापार में आज आप यदि किसी को धन उधार दे रहे हैं, तो सोच विचार कर दें।
मीन : आज आपको अपने वैवाहिक जीवन में आनंद की अनुभूति होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। बिजनेस में बढ़ती प्रोग्रेस को देखकर आपको खुशी होगी। विद्यार्थियों को आज अपने मानसिक व बौद्धिक भार से छुटकारा मिल सकता है, जिससे उनका तनाव थोड़ा कम होगा। सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आज आपको माता-पिता के आशीर्वाद की आवश्यकता होगी। आज आप अपने माता पिता की सेवा में कुछ समय व्यतीत करेंगे। आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- अग्नि शमन सप्ताह के उपलक्ष्य पर अग्निशमन विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन अनुमंडल अग्निशामालय, किशनगंज द्वारा अग्नि शमन सप्ताह के मौके पर जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें मॉकड्रिल, जनजागरूकता अभियान, शैक्षणिक संस्थानों में डेमो, होटलों में सुरक्षा निरीक्षण, तथा ग्राम्य क्षेत्रों … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजनकेंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन जेडीयू नेताओ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक नारेबाजी रणविजय/पौआखाली: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आगामी बीस तारीख को जिला मुख्यालय में होने वाले विरोध … Read more
- बहुप्रतीक्षित सड़क का होगा कायाकल्प,राहगीरों को नहीं खाना होगा हिचकोलेमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज प्रखंड के चार पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच 327 इ फोर लेन से पिपरिथान होते हुए चुरली हॉट होकर बौरीगच्छ बंगाल के खोरीबाड़ी तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की … Read more
- बहादुरगंज पुलिस ने 287 लीटर शराब किया जब्त,चार गिरफ्तारबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने के साथ चार लाईनर सहित शराब लदी स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार को जब्त किया है। घटना बुधवार रात की है जब … Read more
- वृद्ध व्यक्ति का शव हुआ बरामद, कारवाई में जुटी पुलिसबहादुरगंज/किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड में 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया है।मालूम हो कि वृद्ध बीमार अवस्था में नसीमगंज चौक स्थित एक दुकान के गलियारे में मिले थे।जहा से स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की … Read more
- किशनगंज:एमएन ड्रग एजेंसी में हुई छापेमारी,दवा जब्तप्रतिनिधि/किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित एमएन ड्रग एजेंसी में शनिवार की शाम को ड्रग विभाग द्वारा छापेमारी की गई।जहा कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक राजकुमार रंजन … Read more
- डीएम विशाल राज के निर्देश पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच,लगा वैक्सीनगाय की मौत के बाद दहशत में थे ग्रामीण रणविजय/ पौआखाली किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित इमदाद नगर में आज डीएम विशाल राज के निर्देश पर … Read more
- ठाकुरगंज पुलिस ने 408.26 लीटर शराब किया जब्त,तस्कर फरारमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज गुरुवार को ठाकुरगंज थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली … Read more
- किशनगंज:बीपीआरओ के द्वारा दी गई विकास योजनाओं की जानकारीकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहतप्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के चौपाल टोला बीरपुर मेंअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। … Read more
- इलाहाबाद उच्य न्यायालय में 6 न्यायधीश किए गए नियुक्तडेस्क:राष्ट्रपति ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद दिनांक 16.04.2025 की अधिसूचना के द्वारा न्यायिक अधिकारियों (i) जितेंद्र कुमार सिन्हा, (ii) अनिल कुमार-X, (iii) संदीप जैन, (iv) अवनीश सक्सेना, … Read more
- फारबिसगंज में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पीएम मोदी का किया पुतला दहनफारबिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन।सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट वापस लेने की मांग रिपोर्ट :अरुण कुमार नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया … Read more
- किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहनकेंद्र सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन रिपोर्ट : प्रतिनिधि किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया है।मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड … Read more
- किशनगंज:नव विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर मारपीट कर घर से निकालने का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता महिला ने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित महिला कौशरी बेगम ने 12 अप्रैल को … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, अप्रैल 17, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि चतुर्थी -: 15:26:27 तक नक्षत्र अनुराधा -: 05:55:40 तक करण बालव :- 15:26:27 तक, कौलव – 28:21:40 तक पक्ष :कृष्ण योग वरियान – 24:48:48 तक वार गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय … Read more
- किशनगंज:जीवन और मौत से जूझ रहा है जमीनी विवाद में घायल किसान हिसाब उद्दीनचार डिसमिल जमीन के लिए हुआ था विवाद। पोठिया थाना क्षेत्र की घटना रिपोर्ट :अब्दुल करीम किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरुखाल पंचायत के जागीरगच्छ गांव में मात्र चार डिसलमिल जमीनी विवाद को … Read more
- शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण,मामला दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने कटिहार जिले के रहने वाले युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज करवाई … Read more
- पुलिस और एसएसबी के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया ग़स्ती अभियान,बॉर्डर पर अलर्ट मोड में एसएसबीरणविजय/ पौआखाली भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी इनदिनों काफी सतर्कता बरत रही है किसी भी अवैध और संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी और स्थानीय पुलिस प्रशासन … Read more
- कलश शोभा यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ,भक्तिमय हुआ माहौलरणविजय /पौआखाली: किशनगंज जिले के नगर पंचायत पौआखाली में बुधवार से अखंड हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हो गया है. इस दौरान पुलिस प्रशासन की निगरानी में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली … Read more
- पटना उच्य न्यायालय द्वारा गठित समिति ने किशनगंज मंडल कारा का किया निरीक्षणसंवाददाता/किशनगंज पटना उच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति के द्वारा बुधवार को किशनगंज मंडल कारा का निरीक्षण किया गया। मालूम हो कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर बंदियों को विधिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से … Read more
- टेढ़ागाछ में महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजितटेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “महिला संवाद कार्यक्रम” को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस … Read more
- वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई,जेडीयू नेता मुजाहिद आलम पहुंचे दिल्ली डेस्क:वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है ।मालूम हो कि कानून को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिका दायर की गई है ।वक्फ (संशोधन) कानून … Read more
- अखिल भारतीय सुढ़ी वैश्य संगठन बिहार का जिला स्तरीय बैठक आयोजित,8 जून को होगी रैलीअररिया/अरुण कुमार अखिल भारतीय सुढ़ी वैश्य संगठन बिहार का जिला स्तरीय सुढ़ी प्रतिनिधि बैठक फारबिसगंज स्थित होटल ग्रीन प्लाजा में अशोक गुप्ता की अध्यक्षता व प्रमंडलीय संयोजक अमित पूर्वे के सफल संचालन में संपन्न हुई। … Read more
- फारबिसगंज में बंधन बैंक्विट हॉल विवाह भवन का हुआ भव्य उद्घाटनफारबिसगंज /अरुण कुमार फारबिसगंज शहर के कोठीहाट रोड के डी डी कॉम्प्लेक्स में बंधन बैंक्विट हॉल विवाह भवन का भव्य उद्घाटन ऑनर श्री कुमार ठाकुर व उनकी पत्नी सुनयना ठाकुर के द्वारा फीता काटकर किया … Read more
- किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस व एसटीएफ की टीम ने टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल 50 हजार के ईनामी बदमाश को सोमवार की रात गिरफ्तार किया है।आरोपी को पोठिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया … Read more