बिहार :सीतामढ़ी पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

SHARE:

सीतामढ़ी /संवादाता

सीतामढ़ी जिले की परसौनी थाना पुलिस ने बड़े ही नाटकीय अंदाज में तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चोरी की बाइक के खरीदार बनकर पुलिस ने उन अपराधियों से संपर्क साधा और फिर उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस की इस सूझबूझ भरी कार्यशैली की जमकर तारीफ हो रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पहले तो मुजफ्फरपुर से एक बाइक की चोरी की और फिर उसे सीतामढ़ी जिले के परसौनी में उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लग गई। इसके बाद परसौनी थाने की पुलिस ने उन चोरों को रंगे हाथ दबोचने के लिए योजना बनाई। पुलिस योजनाबद्ध तरीके से बाइक ही खरीदार बनकर उन चोरों तक पहुंच गई। चोरों का इसका भान नहीं हुआ और फिर क्या था तीनों चोर आसानी से पुलिस की गिरफ्त में आ गए जिसकी कल्पना भी उन लोगों ने नहीं की होगी।


परसौनी थाना क्षेत्र के कोरा खरगी गांव के समीप बागमती बांध की सुनसान जगह पर स्थानीय पुलिस जाल बिछाकर ग्राहक के वेष में पहुंची और तीन शातिर चोरों को रंगेहाथ दबोच लिया। उनकी पहचान रुन्नीसैदपुर थाने के रैनशंकर गांव निवासी शेखर प्रसाद सिंह के पुत्र ऋषिकेश कुमार, इसी गांव के आलीम के पुत्र शमशेर व अथरी गांव निवासी प्रभाकर कुमार के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मुजफ्फरपुर जीरो माइल चौक स्थित एक बैंक के समीप से चोरों के द्वारा चोरी की गई ग्लैमर बाइक को उक्त तीनों चोर परसौनी के आसपास लोगों से संपर्क कर बेचने की बात कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अपनी जाल बिछकार ग्राहक बनकर उनसे संपर्क किया। पुलिस ने उक्त चोर से बाइक का दाम तय कर बागमती तटबंध के समीप बुलाया। जैसे ही चोर बाइक लेकर आए कि ग्राहक के वेष में पुलिस ने उन्हेंं दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई