बिहार :बाइक सवार अपराधियों ने ऑनलाइन कंपनी के कर्मियो को बनाया शिकार ,लूट लिए 7 लाख से अधिक रुपए ,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

रोहतास /संवाददाता

रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के एजेंट से बाइक सवार अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है ।जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने कर्मियो से 7 लाख 48 हज़ार रुपए लूट लिए और फरार हो गए।

बताया जाता है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले एक कंपनी के दो कर्मी राजेश श्रीवास्तव तथा मनीष कुमार से 7 लाख 48 हज़ार रुपए कैश लेकर बाइक से सासाराम जा रहे थे। इसी दौरान डेहरी के मुफस्सिल थाना के गोपी बिगहा के पास तेंदुआ बोर्डिंग के निकट 6 बाइक पर सवार 12 अपराधी पहले तो उनके बाइक को जबरन रोका तथा रॉड से हमला कर दिया इसी दौरान अपराधियों ने इन दोनों कर्मियों से पैसे का बैग छीन लिया और सासाराम और डिहरी की तरफ भाग निकले।

पीड़ित दोनों कर्मियों ने डेहरी के मुफस्सिल थाना जाकर इस वारदात की सूचना दी फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों द्वारा दिए गए वारदात को अंजाम देने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

एएसपी संजय कुमार ने बताया की डेहरी से सासाराम जाने के क्रम में लूट हुई है अनुसंधान की जा रही है ।उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

सबसे ज्यादा पड़ गई