देश /डेस्क
असम के धुबरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालियेपन पर पहुंच गई है।आज केरल और बंगाल दोनों जगह चुनाव हो रहे हैं। श्री नड्डा ने कहा एक जगह कांग्रेस CPM के साथ चुनाव लड़ रही है और दूसरी जगह CPM के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।
श्री नड्डा ने कहा कि भारत को बदनाम करने के लिए टूलकिट के माध्यम से एक षड्यंत्र रचा गया।भारत की चाय और योग को दुनिया में बदनाम करने की योजना बनाई गई।उन्होंने कहा भारत की चाय और योग को बदनाम करने का काम करने वाले लोगों को संरक्षण देने का काम कांग्रेस के लोग कर रहे थें। श्री नड्डा ने कहा कि धर्म के आधार पर चलने वाली पार्टियों के साथ समझौता करने का काम कांग्रेस ने पकड़ा है।चाहे वो केरल हो, बंगाल हो या असम हो।ये भाजपा ही है जो असम की अस्मिता की रक्षा करना अपना
धर्म समझती है और उसको लेकर ही आगे बढ़ रही है। श्री नड्डा ने कहा कि मैं एक बात बड़े स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि ये नरेंद्र मोदी जी हैं, जिन्होंने कभी भी किसी को धर्म के आधार पर नहीं देखा।हमेशा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर काम किया।वहीं उन्होंने इस दौरान चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो बहनें चाय बागानों में काम करती हैं, जब वो प्रसूति की अवस्था में होती हैं, तो उन्हें 12,000 रुपये उनकी देखभाल के लिए देने का काम असम सरकार ने किया।
हमने तय किया है कि चाय बागान में काम करने वाली बहनों को अब प्रसूति अवस्था में 18,000 रुपये दिए जाएंगे। श्री नड्डा ने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की सरकार में असम के विकास के लिए 94 हजार करोड़ रुपये दिया गया।14वें वित्त आयोग में मोदी जी की सरकार में 1 लाख 55 हजार करोड़ रुपये असम के विकास के लिए दिया गया।