बिहार /भागलपुर
भागलपुर के बरारी थाना इलाके में पुलिस की दबंगई से एक सरकारी कर्मी की मौत हो गई। घटना सोमवार रात का है ।जानकारी के मुताबिक बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज इलाके में रहने वाले संजय यादव के घर पुलिस ने रेड किया।बताया जाता है कि मामला आपसी विवाद में बच्चों के बीच लड़ाई का था। लेकिन बरारी थानेदार प्रमोद साह और सहयोगी पुलिस ने घर से गले में लपेटे गमछे से घसीट कर निकाला।मृतक संजय यादव की पत्नी गायत्री देवी द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए लिखित आवेदन के मुताबिक सोमवार को रात करीब दस बजे डीएसपी पुरण झा ,थाना प्रभारी प्रमोद शाह एवं अन्य पुलिस कर्मी जबरन उनके घर में घुसे और संजय यादव को घसीट कर मारपीट करते हुए ले गए जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई ।गायत्री देवी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने ही उनके पति को अस्पताल में भर्ती करवाया जहा चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।मृतक संजय यादव लघु सिंचाई विभाग में कार्यरत थे ।पीड़िता गायत्री देवी ने न्याय की मांग की है और उनका कहना है कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।
मौत की सूचना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने थाने को घेर लिया है। आधे दर्जन थानों की पुलिस भी मौके पर है। एसएसपी नताशा गुड़िया भी बरारी थाना पहुंच गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि फरार थाना प्रभारी प्रमोद साह को थाना बुलाएं तभी लाश को थाने से जाने देंगे।फिलहाल पुलिस लोगो को शांत करने की कोशिश में जुटी हुई है ।