बिहार /बाढ़
बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर फोरलेन के पास अज्ञात अपराधियों ने 25 वर्षीय युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाहोर फोरलेन के पास अज्ञात युवक जख्मी हालत में था।
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अनुमंडल अस्पताल में लाया। चिकित्सक ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।इसी दौरान उसकी मौत हो गई । पुलिस अवर निरीक्षक विक्रमादित्य झा ने बताया कि युवक की मौत जानलेवा पिटाई के कारण हुई है ।इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल सका है।घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है ।शव को पुलिस बे पोस्टमार्टम करवा कर सुरक्षित रखने की बात कही है ।
Post Views: 198