कटिहार /संवादाता
बारसोई पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब जप्त किया है ।जानकारी के मुताबिक शराब को ट्रैक्टर में लदे मवेशियों को खिलाने वाले चारे की नीचे छुपा कर ले जाया जा रहा था । जिसके बाद बारसोई पुलिस रेलवे स्टेशन के निकट दयचन गुमटी के पास ट्रैक्टर को रोका तथा पूछताछ के दौरान ट्रैक्टर का चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान अंदर 65 कार्टून विदेशी शराब छुपाए हुए थे ।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल से शराब के तस्कर पूर्णिया लेकर जा रहे थे, एसपी के निर्देश पर हर थाना एवं चौक चौराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही है जिस के क्रम में बारसोई पुलिस ने शराब के तीन तस्कर सहित ट्रैक्टर तथा 578 लीटर 280ml शराब जप्त किया गया है जिसका बाजार मूल्य लगभग 6 लाख से अधिक बताया जा रहा है, पकड़े तीनों तस्कर में 1, पंकज तिवारी,2, उन दयाल मंडल,3, फखरुद्दीन शामिल है सभी पर बारसोई थाना में शराब मध निषेध एक्ट के तहत बारसोई थाना में मुकदमा दर्ज की गई है तथा तीनों तस्करों को जेल भेजा जा रहा है ।
बारसोई थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आलोक में हमारे पदाधिकारी रात से ही गस्ती कर रहे थे तथा शराब तस्करों का इंतजार किया जा रहा था , लगभग 6:00 बजे सुबह के समय तस्कर शराब लेकर आ रहे थे जिसे हमारे पदाधिकारी एवं जवानों ने मिलकर तस्करों के साथ शराब को जप्त किया है।