प्रधानमंत्री ने मुंबई के एक अस्‍पताल में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक व्‍यक्‍त किया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने मुंबई के एक अस्पताल में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त‍ की है।

श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुंबई के एक अस्‍पताल में लगी आग में लोगों के मारे जाने की घटना से मैं काफी दु:खी हूं। मैं हादसे में झुलसे लोगों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं।’मालूम हो कि Covid अस्पताल में आग लगने से दस मरीजों की मौत हो गई वहीं 32 लोग लापता बताए जा रहे हैं ।

घटना के बाद सीएम उद्भव ठाकरे भी पहुंचें और उन्होंने कहा कि अगर इसमें किसी की अनदेखी होगी तो कार्रवाई जरूर होगी। जिनकी मौत हुई है उनके परिवारों से मैं क्षमा मांगता हूं। फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया है। कुछ लोग जो वेंटिलेटर पर थे उन्हें हम नहीं बचा पाए। अस्पताल के नीचे जो ऑफिस या दुकान थी वहां आग लगी और फैल गई ।

प्रधानमंत्री ने मुंबई के एक अस्‍पताल में लगी आग में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक व्‍यक्‍त किया