किशनगंज : टेढ़ागाछ में पेंशन धारियों को लगाया गया कोविड-19 का टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़़ागाछ प्रखंडाधीन सभी पाँच केन्द्रों पर पेंशन धारियों को कोविड 19 का टीका लगाया गया।टेढ़़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित सभी मुख्यमंत्री वृद्धजन पेशंन धारियों एवं इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन धारियों को जागरूक कर शिविर में लाकर कोविड-19 का वैक्सीन लगवा रहे हैं ।बीडीओ टेढ़़ागाछ ने सभी टीकाकरण शिविरों का जायजा लिया ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़़ागाछ,स्वास्थ्य उप केंद्र बेणुगढ़, मटीयारी, धवेली, बैरिया पंचायत में पैंशन धारियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए स्वयं अपने स्तर से जागरूक किया।और इसे लेकर आशा कार्यकर्ता, वार्ड सदस्य, पंच,सरपंच व मुखिया जी को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया।और समाज के बुद्धिजीवियों को जागरूकता अभियान चलाने की अपील भी किया जिससे कोई भी बुजुर्ग वैक्सीन लेने से वंचित न रह जाऐं सांख्यिकी पदाधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा सभी विकास मित्रों पंचायत सचिवों को जागरुकता अभियान चलाने का आदेश दिया गया है व लोगों के अंदर के जो भी वहम चल रहा है ।

उसे समझा बुझाकर वैक्सीन नेशन के लिए शिविर में लाए जाने के आदेश दिए हैं ।वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी बीडीओ के तरफ से आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सभी को मिलकर हर हाल में सफल बनाने पर विशेष जोर दिया गया है। अभियान में 60 वर्षों से उपर के बुजुर्गों और 45 से 59 उर्म के गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को टीका लगाया जा रहा है।इसके लिए टिका केन्द्रों पर आधार कार्ड वो मोबाइल नंबर लेकर जाना अनिवार्य है।

किशनगंज : टेढ़ागाछ में पेंशन धारियों को लगाया गया कोविड-19 का टीका