किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़़ागाछ(किशनगंज) टेढ़़ागाछ प्रखंडाधीन संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय मटीयारी में समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत, विद्यालय शिक्षा समिति के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । संकुल समन्वय बरुण कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुनकी मुशहरी पूर्व को बनाया गया है ।लोक भागीदारी एवं मीडिया संभाग अन्तर्गत विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का ,ई कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दो समुहों में दिनांक 24-03-2021 से 25-03 -2021 एवं 26-03-2021 से 27-03-2021 तक चलेगा ।
विद्यालय शिक्षा समिति उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुनकी मुशहरी पूर्व,उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग झुनकी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा,प्राथमिक विद्यालय मटीयारी, प्राथमिक विद्यालय वैशाटोली मटीयारी,प्राथमिक विद्यालय महेशबथना,प्राथमिक विद्यालय वैशाटोली कालपीर के, विद्दालय शिक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण का आज अंतिम दिन था जिसको लेकर समापन समारोह मनाया गया।इस समापन समारोह में संचालक ओमप्रकाश सिंह, संकुल समन्वय बरुण कुमार,प्रधानाध्यापक नासीर आलम,प्रशिक्षक मुजफ्फर आलम,पूर्व संकुल समन्वयक मदन सिंह, पैवर आलम, प्रधानाध्यापक शंकर राम आदि दर्जनों गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे।