बिहार :घर में घुस कर मां के सामने ही अपराधी ने युवक को मारी गोली,युवक की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

भागलपुर /संवादाता

भागलपुर में अपराधियों द्वारा घर में घुस कर युवक को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना  सबौर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला का है ।जानकारी के अनुसार मोहम्मद काजीम की अपराधी ने कल देर रात हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय मोहम्मद काजिम घर में सोया हुआ था तभी अपराधी ने उसकी मां के सामने ही उस पर गोलियां चला दी ।

जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि, उसके किराएदार  मोहम्मद मिस्टर ने उसकी हत्या की है।  परिजनों ने कहा कि 4 साल से इब्राहिम पुर निवासी मोहम्मद मिस्टर को अपने घर में भाड़े पर रखा था। अब वह बार-बार कहने लगा था कि यह घर मेरा है इसे खाली करो। घर खाली नहीं करने पर मारपीट करता था। इसके बाद 2 मार्च को सबौर थाना में केस किया गया था। आज उसने घर घुसकर गोली मारी और फरार हो गया। 


घटना की सूचना पर एएसपी पूरन झा सदर थाना पुलिस दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। एएसपी पूरण झा ने बताया कि , गोली लगने से मोहम्मद काज़िम की मौत हुई है।  मामले की जाँच की जा रही है। परिजनों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं । जो भी अपराधी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

बिहार :घर में घुस कर मां के सामने ही अपराधी ने युवक को मारी गोली,युवक की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस