देश : कोरोना के 59 हजार से अधिक नए मरीज मिले,6 राज्यो में 81% मामले , कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

देश में लगातार कोरो ना के मामले बढ़ रहे है ।मालूम हो कि बीते 24 घंटो में 59 हजार से अधिक नए मरीज मिले है ।महामारी की दूसरी लहर ने लोगो के चेहरों पर सिकन ला दिया है ।

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक 59118 नए मरीज मिले है ।

जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,18,46,652 पहुंच चुकी है। वहीं 257 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,949 हो गई है।

बता दे कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,21,066 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,64,637 है।

देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण हो रहा है और कुल 5,55,04,440 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी तक लगाई गई है।

स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक छह राज्यों – महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में दर्ज किए नए मामलों में इनका योगदान 80.63 प्रतिशत रहा है

वहीं बढ़ते मामलो के बीच सबसे अधिक जो परेशानी वाली बात है वो यह है कि देश में एक ‘डबल म्यूटेंट वैरिएंट’ और 771 नए वैरिएंट्स मिले हैं. देश के 18 राज्‍यों के 10,787 नमूनों में कुल 771 वैरिएंट्स मिले हैं.जानकारी के मुताबिक वायरस की यह नई किस्म शरीर के इम्यून सिस्टम से बचकर संक्रामकता को बढ़ाता है ।

देश : कोरोना के 59 हजार से अधिक नए मरीज मिले,6 राज्यो में 81% मामले , कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता