देश /डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है । श्री राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के सामने घुटने टेक दिए हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पहले फिंगर पॉइंट 4 पर थी लेकिन अब 3 पर जाने के लिए समझौता हुआ है ।
राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है। मोदी जी इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है। जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला ।मालूम हो कि कल रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सदन में यह कहा था कि चीनी सेना दक्षिण पेंगोंग इलाके में पीछे हट रही है और भारत एक इंच जमीन भी किसी को नहीं देगा जिसके बाद राहुल गांधी ने आज सरकार पर चीन के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया है ।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है ।
