देश /डेस्क
उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की घटना के 6 दिन हो चुके है और अभी भी एनडीआरएफ ,आइटीबीपी , वायु सेना,सहित अन्य राहत एवं बचाव दलों द्वारा बचाव कार्य जारी है ।उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुल 204 लापता लोगों में से 36 शव बरामद हो चुके हैं अभी भी 168 लोग लापता हैं।उन्होने कहा कि 36 शव में से 10 की पहचान हो गई है ।मालूम हो कि वायु सेना भी राहत कार्य में जुटी हुई है और हेलीकॉप्टर के जरिए गांव तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है ।
श्री कुमार ने बताया कि तपोवन टनल के 12 मीटर नीचे छोटी टनल है जहां संभावना थी कि कुछ लोग फंसे हुए हैं लेकिन हम कल 6 मीटर तक ही ड्रिल कर पाए थे लेकिन आज हम वहां दूसरी मशीन लगाकर फिर से ड्रिल करने का प्रयास करेंगे ।बता दे कि इस भीषण त्रासदी में करोड़ों का नुकसान हुआ है और अभी भी जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद की जा रही है ।
वहीं एसडीआरएफ की डीआईजी ने बताया कि संभावना व्यक्त की जा रही है कि तपोवन के पास रैनी गाँव के ऊपर पानी जमा हुआ है इसको देखते हुए आज SDRF की 8 टीम को वहां रवाना किया गया है और वो वहां देखेंगे कि वहां पर क्या स्थिति है तभी हम आगे की कार्रवाई को अंजाम दे सकेंगे ।
