नक्सलबाड़ी :आर्थिक समस्या से जूझ रहे परिवार की समाजसेवी ने की मदद

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

आर्थिक समस्या से जूझ रहे दो परिवारों को बागडोगरा निवासी व समाजसेवी आकाश लामा ने सहयोग राशी प्रदान किया .समाजसेवी आकाश लामा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चक्करमारी व भजनपुर में एक – एक व्यक्ति की मौत हो गई और उनके परिवार के लोग श्राद्ध कर्म करने में असमर्थ हैं और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं.






इसलिए उक्त परिवार को मेरे तरफ से छोटी सी मदद करने हेतु उनके घर पहुंच कर सहयोग राशी देकर छोटी सी मदद किया और उक्त परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया इस मौके पर आकाश लामा के अलावे , भाजपा कार्यकर्ता संजय मंडल , संतोष कुमार राय, निर्मला महतो नीरेन बर्मन समेत अन्य उपस्थित थे.






सबसे ज्यादा पड़ गई