खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
सीपीआईएम नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी की ओर से 12 सूत्री मांगो को लेकर पार्टी कार्यालय से शुरु होकर एक रैली का आयोजन किया गया. इसके बाद नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत पहुचंकर पंचायत सरंक्षक को एक ज्ञापन सौंपा . इस संबंध में सीपीआईएम के जिला सचिव गौतम घोष ने बताया कि ज्ञापन में मध्यम से बताया गया है कि कोरोना के कारण सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सबसे बुरा प्रभाव मजदूरों पर पड़ा है.

मजदूरों के समक्ष बेरोजगारी भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.जिसको लेकर पंचायत को ज्ञापन सौंपा गया है . उन्होंने बताया कि मनरेगा में साल में सौ दिनों तक काम देने का प्रावधान है , लेकिन सरकार प्रावधान होते हुए अभी तक सौ दिन की काम को शुरू नहीं किया है. इसलिए जल्द जल्द से एक सौ दिनों काम शुरू किया जाए . आगे उन्होंने बताया पंचायत चुनाव शीघ्र कराने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के सरंक्षक को ज्ञापन सौंपा गया . मौके पर जिला सचिव गौतम घोष के अलावा माधव सरकार , राधा गोविदों, राजू सरकार, वेवी राय समेत अन्य उपस्थित थे.




























